Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Alert: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला हुए क्वारंटाइन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 Nov 2020 08:06 AM (IST)

    सात और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1604 हो गई है। चौबीस घंटों में 482 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 95824 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। न ...और पढ़ें

    Hero Image
    वे ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जो कोरोना संक्रमित के साथ रह रहा था।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला मंगलवार को खुद ही क्वारंटाइन हो गए हैं। दोनों सियासी नेता एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, जिसके परिवार में कोरोना संक्रमण का मामला मिला है। उमर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि वह और उनके पिता दोनों ही एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जो कोरोना संक्रमित के साथ रह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य सलाह के बाद कोरोना की जांच से पहले वह एहतियात के तौर पर एक सप्ताह के लिए क्वारंटाइन में चले गए हैं। जम्मू कश्मीर में कुछ दिनों तक आंकड़ों में गिरावट के बाद अब फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार को 572 नए मामले आने के साथ ही अब तक 1,03,581 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सात और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1,604 हो गई है। चौबीस घंटों में 482 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 95,824 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। नेशनल हेल्थ मिशन के अनुसार नए संक्रमितों में 381 कश्मीर और 191 जम्मू संभाग के हैं।

    नए मामलों में श्रीनगर जिले में 147, बड़गाम में 25, बारामुला में 35, पुलवामा में 17, कुपवाड़ा में 106, अनतंनाग में छह, बांडीपोरा में 10, गांदरबल में 30, कुलगाम में चार और शोपियां में एक मामला आया है। जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 95, राजौरी में छह, ऊधमपुर में 28, डोडा में 15, कठुआ में 12, पुंछ में तीन, सांबा में 10, किश्तवाड़ में 13, रामबन में एक और रियासी में आठ मरीज मिले हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित सात और मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक ऊधमपुर, एक कठुआ और एक सांबा, एक बारामुला, एक अनतंनाग, एक बारामुला और एक गांदरबल का है।

    अब तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 399, बड़गाम में 97, बाराुमला में 158, पुलवामा में 85, कुपवाड़ा में 78, अनंतनाग में 76, बांडीपोरा में 49, गांदरबल में 37, कुलगाम में 48, शोपियां में 36, जम्मू में 283, राजौरी में 48, ऊधमपुर में 36, डोडा में 50, कठुआ में 34, पुंछ में 22, सांबा में 26, किश्तवाड़ में 16, रामबन में 18 और रियासी में आठ मरीजों की मौत हुई है।