अमरनाथ यात्रा से पूर्व शहर की सभी रोटरियों का होगा सौंदर्यीकरण
जागरण संवाददाता जम्मू वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर नगर निगम जम्मू ने कसी कम
जागरण संवाददाता, जम्मू : वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर नगर निगम जम्मू ने कसी कमर कस ली है। अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पूर्व शहर की सभी रोटरियों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही शहर में साफ-सफाई को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों को तैनात किया जाएगा। यह फैसले जम्मू नगर निगम की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिग के दौरान लिए गए।
नगर निगम के मेयर चंद्रमोहन गुप्ता, निगम आयुक्त राहुल यादव की मौजूदगी में आयोजित हुई इस बैठक में कारपोरेटरों ने यह सुझाव दिया कि निगम की टीमें 2 दिन शहर के सभी सुलभ शौचालय में जाकर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के अलावा वहां लोगों की सुविधाओं के लिए जरूरी बंदोबस्त करेंगे। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पानी की किसी प्रकार की किल्लत न हो। जल शक्ति विभाग के टैंकर सुबह पानी की आपूर्ति के लिए तैयार है। विभाग के ड्राइवरों को छुट्टी पर ना भेजा जाए। बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि बरसात के मौसम में फागिग करने के लिए नगर निगम जम्मू के पास नई 18 मशीनें मिली हैं। इससे शहर में फागिग के काम को अंजाम दिया जाएगा। बैठक में जम्मू सुरक्षा योजना परियोजना पर भी चर्चा की गई। केन्द्रीय सरकार की इस परियोजना के तहत जम्मू में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इस दौरान यह कहा गया कि 15 दिनों में इसकी जम्मू सुरक्षा योजना की रूपरेखा को तय कर लिया जाएगा।
टाउन हाल में खोला जाएगा जन औषधि केंद्र : बैठक में जम्मू नगर निगम की टाउन हाल स्थित स्थित इमारत में जन औषधि केंद्र खोलने, जम्मू शहर में प्रापर्टी टैक्स लगाए जाने पर भी चर्चा हुई। इस पर सभी सदस्यों ने कहा कि सभी वर्गो के लोगों के सहयोग और बातचीत से ही इस मुद्दे का हल निकाला जाए। शहर में अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ियों के लिए एक स्थान चिन्हित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में खराब नगर निगम द्वारा लगाए गए वाटर कूलरों खबर होने का भी मुद्दा उठा। मेयर ने संबंधित अधिकारियों को अमरनाथ यात्रा से पूर्व वाटर कूलरों की मरम्मत करने के मौके पर ही निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को पीना के लिए ठंडा पानी उपलब्ध हो पाए। एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य कारपोरेटर अक्षय शर्मा, भानु महाजन, सुनीता देवी, दिनेश कुमार, सुच्चा सिंह मौजूद रहे। निगम की विभिन्न विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।