Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम. वी सचिंद्र कुमार ने छोड़ी नॉर्डन कमांड की कमान, अब लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा संभालेंगे पदभार

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 02:49 PM (IST)

    लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सचिंद्र कुमार ने सेवानिवृत्ति के बाद उधमपुर में मौजूद उत्तरी कमान की कमान छोड़ दी है। उन्होंने पिछले साल फरवरी में वर्तमान सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी से कमान संभाली थी। उनका कार्यकाल 15 महीने तक चला। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा उत्तरी कमान के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ होंगे और गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

    Hero Image
    एम. वी सचिंद्र कुमार ने छोड़ी नॉर्डन कमांड की कमान (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जम्मू। लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी सचिंद्र कुमार ने रिटायरमेंट के बाद उधमपुर में मौजूद उत्तर कमान की कमान छोड़ दी है। अधिकारियों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सचिंद्र कुमार ने सेवानिवृत्ति की आयु के बाद बुधवार को उधमपुर स्थित उत्तरी कमान की कमान छोड़ दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा उत्तरी कमान के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ होंगे और गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे। 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच यह पदभार ग्रहण करेंगे। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

    सेना ने एक्स पर दी जानकारी

    सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने उत्तरी कमान की कमान छोड़ने और सेवानिवृत्त होने पर उधमपुर के ध्रुव युद्ध स्मारक पर बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने पिछले साल फरवरी में वर्तमान सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी से कमान संभाली थी, जो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों सहित भारत की उत्तरी सीमाओं पर सुरक्षा और संचालन के लिए जिम्मेदार थी और उनका कार्यकाल 15 महीने तक चला। 

    कौन हैं प्रतीक जनरल शर्मा?

    लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा इंडियन आर्मी के एक एक्सपीरियंसड और आला अधिकारी हैं। उनके पास करीब 30 साल का सैन्य अनुभव है। इस बीच ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन पराक्रम आदि में शामिल रहे हैं।