Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मस्लिम भाइयों ने हार पहना, पुष्प फेंक किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बम-बम भोले से गूंजा वातावरण

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    जम्मू में अमरनाथ यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं का मुस्लिम समुदाय ने फूलों और हारों से स्वागत किया। मददगार ह्यूमेनटी फाउंडेशन के इमरान शेख ने हरी मार्केट में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पुलिस प्रभारी भी शामिल हुए। इमरान शेख ने जम्मू कश्मीर को भाईचारे का प्रतीक बताया जहाँ सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों पर संतोष जताया और सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। श्री अमरनाथ जी की यात्रा के लिए देश के विभिन्न राज्यों से जम्मू पहुंचे श्रद्धालुओं का जम्मू के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हार पहना कर और उन पर पुष्प फेंक कर स्वागत किया। शहरा का पूरा वातावरण बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मददगार ह्यूमेनटी फाउंडेशन के संस्थापक इमरान शेख व उनके साथियों ने शहर के हरी मार्केट इलाके में अमरनाथ श्रद्धालुओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान हरी मार्केट पुलिस चौकी के प्रभारी जीसी थापा भी मौजूद रहे। इमरान शेख ने कहा कि जम्मू कश्मीर एक गुलदस्ते के सामान है। जहां विभिन्न धर्मों व भाषाओं को बोलने वाले लोग आपस में भाईचारे के साथ रहते है।

    जब मुस्लिम समुदाय का कोई त्योहार होता है तो हिन्दू भाईयों के साथ मिल कर मनाते है और इस प्रकार हिन्दुओं के पर्व सभी आपस में मिल कर मनाते है। वहीं, चौकी प्रभारी जीसी थापा ने भी समाज सेवी संगठन की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इस प्रकार का भाईचारा बना रहना चाहिए।

    उधर, उत्तर प्रदेश से आए जिन श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया उन्होंने भी केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए किए गए बंदोबस्त पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर जो उन्होंने सुना था।

    जहां बिलकुल अलग है, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल उनकी मदद के लिए तैनात है। लोग भी उनका दिल से स्वागत कर रहे है।