मुहर्रम जुलूस के दौरान जम्मू शहर में लागू रहेंगी पाबंदियां, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
जम्मू शहर में मुहर्रम के जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दोपहर 12 बजे से जुलूस इमामबाड़ा न्यू प्लाट से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरेगा। इस दौरान कई मार्गों पर यातायात को बदला गया है। जुलूस के मार्ग पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी और उल्लंघन करने पर वाहन जब्त किए जाएंगे। किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। रविवार को शहर में आयोजित होने वाले मुहर्रम के जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस जम्मू द्वारा आम जनता, विशेषकर वाहन चालकों के लिए यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिन मार्गों से जुलूस निकलना है पर ट्रैफिक को लेकर विशेष पाबंदियां लागू की है।। यह जुलूस दोपहर 12 बजे से शुरू होकर अपने समापन तक जारी रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जुलूस इमामबाड़ा न्यू प्लाट, अंबफल्ला- सीपीओ चौक – पंचतीर्थी – चौक चबूतरा – जैन बाजार – पीर मिट्ठा – लखदाता बाजार – राजिंदर बाजार – शहीदी चौक – वजीरत रोड से होते हुए अंजुमन-ए-इमामिया करबला कांम्प्लेक्स में जा कर समाप्त होगा। जूलुस के दौरान कई मार्गों पर यातायात को अन्य मार्गों पर मोड़ा जाएगा।
- - अंबफल्ला होते हुए जानीपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन रिहाड़ी कालोनी से डायवर्ट किए जाएंगे।
- - सिद्धड़ा कट से पंचतीर्थी की ओर आने वाले वाहन बत्रा बस स्टैंड से सर्कुलर रोड की ओर मोड़े जाएंगे।
- - सर्कुलर रोड से डीसी ऑफिस/शहीदी चौक की ओर आने वाले वाहन डीसी आफिस रोटरी से गुज्जर नगर की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- - विवेकानंद चौक से रघुनाथ बाजार की ओर जाने वाले वाहन सुंदर सिंह गुरुद्वारा से सिटी चौक होते हुए शालामार चौक की ओर भेजे जाएंगे।
- - रघुनाथ बाजार से शहीदी चौक की ओर आने वाले वाहन डेनिस गेट से मानसर होटल - विवेकानंद चौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।- सिटी चौक से राजिंदर बाजार की ओर यातायात को प्रतिबंधित किया जाएगा और वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा।
- - सुपर बाजार/पुरानी मंडी से लिंक रोड की ओर जाने वाले वाहन हनुमान मंदिर से परेड की ओर मोड़े जाएंगे।
महत्वपूर्ण सूचनाएं
- - जुलूस मार्ग पर किसी भी वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
- - नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।
जरूरत के समय इन फोन नंबरों पर करे संपर्क
- टीसीयू जम्मू: 0191-2459048
- मोबाइल/व्हाट्सएप: 9419147732
- टोल फ्री नंबर: 103
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।