Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में जारी हालात के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : सांसद राजकुमार चाहर

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 10:00 PM (IST)

    सांसद राजकुमार चाहर ने कश्मीर में जारी हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है।आतंकवादी हमले में भाजपा नेता गुलाम रसूल डार उनकी पत्नी की मौत से उपजे हालात में कश्मीर पहुंचे किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुलगाम के रेडवनी में जाकर शोक संतप्त परिवार को हिम्मत दिलाई।

    Hero Image
    किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुलगाम के रेडवनी में जाकर शोक संतप्त परिवार को हिम्मत दिलाई।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो । किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर ने कश्मीर में जारी हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है।आतंकवादी हमले में भाजपा नेता गुलाम रसूल डार , उनकी पत्नी की मौत से उपजे हालात में कश्मीर पहुंचे किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुलगाम के रेडवनी में जाकर शोक संतप्त परिवार को हिम्मत दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहर के साथ प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना, संगठन महामंत्री अशोक कौल व जम्मू-कश्मीर भाजपा के सह प्रभारी आशीष सूद भी मौजूद थे। कुलगाम के किसान मोर्चा के जिला प्रधान डार अपनी पत्नी जवाहिरा के साथ अनंतनाग में रह रहे थे। दो दिन पहले अनंतनाग में आतंकवादियों ने तिरंगे फहराने में सबसे आगे रहने वाले सरपंच-पंच दंपत्ति के घर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी।बुधवार दोपहर को रेडवनी में गुलाम रसूल डार व उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देने के बाद भाजपा नेताओं ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा की ओर से परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

    इसी बीच डार परिजनों से शोक जताने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि कांग्रेस हालात खराब करने की राजनीति कर रही है। सांसद ने मंगलवार को कश्मीर से दिल्ली लौटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि हुए सांसद ने कहा कि राहुल गांधी दोगली भाषा बोलते हैं। कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है।कुलगाम दौरे से पहले सांसद ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक की।

    उन्होंने कहा कि पार्टी भाजपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। ऐसे में उनकी सुरक्षा का मुद्दा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से भी उठाया जाएगा। आतंकवादी कश्मीर के बेहतर हो रहे हालात से हताश हैं इसीलिए वे आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने, पार्टी कार्यकर्ताओं की हिम्मत बढ़ाने के बाद सांसद राजकुमार चाहर, सह प्रभारी आशीष सूद के साथ बुधवार शाम को दिल्ली लौट गए। 

    comedy show banner
    comedy show banner