Jammu Kashmir : सांसद के भांजे पर दोस्तों के साथ चौकी प्रभारी से मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात बठिंडी चौकी प्रभारी सैफ खान ने सुंजवां मोड़ पर पुलिस कर्मियों के साथ नाका लगाया था। इस दौरान वहां से गुजर रही जीप (थार) नंबर जेके02डीबी-6660 को पुलिस कर्मियों ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया।

जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर के सुंजवां मोड़ क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ जीप में जा रहे भाजपा के राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना के भांजे पर नाके के दौरान बठिंडी के चौकी प्रभारी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। त्रिकुटा नगर थाने के एसएचओ इनायत अली ने बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं। मारपीट में शामिल कई आरोपितों की पुलिस ने पहचान कर ली है, जिनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात बठिंडी चौकी प्रभारी सैफ खान ने सुंजवां मोड़ पर पुलिस कर्मियों के साथ नाका लगाया था। इस दौरान वहां से गुजर रही जीप (थार) नंबर जेके02डीबी-6660 को पुलिस कर्मियों ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया। जीप में सांसद खटाना का भांजा अशरफ अली अपने दोस्त मोहिब अली, तेजू और जाकिर सभी निवासी बठिंडी के साथ सवार था। जीप के शीशे पर काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी।
इस पर चौकी प्रभारी ने एतराज जताया और फिल्म हटाने को कहा। इसपर चौकी प्रभारी और जीप में सवार युवकों के बीच कहासुनी हो गई। चौकी प्रभारी ने सांसद के भांजे से के कहा कि गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाना कानून के खिलाफ है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू है। आरोप है कि जीप में सवार युवकों ने फोन कर अपने कुछ दोस्तों को नाके पर बुला लिया। आरोप है कि बहस रहे कुछ युवकों ने चौकी प्रभारी के साथ धक्कामुक्की करने के बाद मारपीट करनी शुरू कर दी।
पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी : खटाना
घटना के बारे में जब सांसद गुलाम अली खटाना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह प्रदेश से बाहर हैं। उन्हें अभी घटना की पूरी जानकारी नहीं है। पुलिस कानून के तहत कार्रवाई करेगी। किसी पर भी दबाव नहीं बनाया गया है। अलबत्ता, उन्होंने यह बात जरूर कही कि नाकों पर तैनात कुछ पुलिस कर्मियों के गलत व्यवहार से कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।