Jammu and Kashmir: सांसद जुगल किशोर ने कहा- ग्रामीण विकास की मुहिम को तेजी दे नाबार्ड, बैठक में नाबार्ड के प्रोजेक्टों की समीक्षा की
शुक्रवार को जम्मू में नाबार्ड के अधिकारियों से बैठक में सांसद जुगल किशोर शर्मा ने प्रदेश में जारी विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता है। नाबार्ड की जिम्मेवारी भी है

जम्मू, राज्य ब्यूरो : भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में विकास को तेजी देने के लिए नेशनल बैंक फार एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट (नाबार्ड) प्रदेश में द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करे। शुक्रवार को जम्मू में नाबार्ड के अधिकारियों से बैठक में सांसद जुगल किशोर शर्मा ने प्रदेश में जारी विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में नाबार्ड की जिम्मेवारी है कि प्रदेश के ग्रामीण व दूरदराज इलाकों को विकसित करने की मुहिम तेज की जाए।
बैठक में मौजूद नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने सांसद को बताया कि जम्मू व कश्मीर में इस समय 6821 करोड़ की लागत से नाबार्ड के 3785 प्रोजेक्टों को मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया केंद्र शासित प्रदेश को पांच साल में प्रोजेक्ट के लिए 5700 करोड़ की मदद मिली है। उन्होंने बताया कि सांसद जुगल किशोर के संसदीय क्षेत्र में इस दौरान 226 प्रोजेक्टों के लिए 581.19 रुपये मंजूर किए गए हैं। मुख्य महप्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए नाबार्ड, जम्मू कश्मीर में ग्रामीण बैंक को आर्थिक सहयोग भी दे रहा है। इसके साथ स्कास्ट जम्मू व श्रीनगर के सहयोग से किसानों को कृषि के आधुनिक तरीकों के बारे में जागरूक बनाने की मुहिम भी जारी है।
उन्होंने बताया कि नाबार्ड ने रियासी जिले में मधुमक्खी पालन के लिए एक गांव चिह्नित करने के साथ हाइड्रोपोनिक्स पर आधारित सब्जी की पैदावार की भी योजना बनाई है। इसके साथ किश्तवाड़ व पुलवामा जिले में केसर की हाई डेंसिटी पैदावार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में नाबार्ड की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेने के बाद भाजपा सांसद ने जोर दिया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने पर अधिक जोर दिया जाए। इसके साथ पुराने प्रोजेक्टों को तय समय सीमा पर पूरा करने के साथ नए प्रोजेक्ट भी बनाए जाएं। बैठक में मुख्य महाप्रबंधक के साथ नाबार्ड के अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।