Jammu Kashmir: ग्रामीणों को भेड़ व मत्स्य पालने के लिए प्रेरित करें पंचायत प्रतिनिधि: पशुपालन मंत्री बालियान
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पंचायत प्रतिनिधियों को केंद्रीय मत्स्य पशुपालन एवं डेरी राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान ने सलाह दी है कि वह अधिक से अधिक ग्रामीणों को भेड़-बकरी और मत्स्य पालन उद्योग अपनाने के लिए प्रेरित करें।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पंचायत प्रतिनिधियों को केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेरी राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान ने सलाह दी है कि वह अधिक से अधिक ग्रामीणों को भेड़-बकरी और मत्स्य पालन उद्योग अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पशुपालन क्षेत्र में भी एफपीओ फार्मर्स प्रोड्यूजर्स आर्गेनाइजेशन के गठन पर जोर दिया। साथ ही सर्दी के मौसम में हरे चारे की कमी से निपटने के लिए साइलेज निर्माण के क्षेत्र में भी युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया।
केंद्र सरकार के जनपहुंच कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत बालियान शोपियां पहुंचे थे। यहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की और जन प्रतिनिधिमंडलों से मिले। उन्होंने शीरमानल-बालपोरा-टेंगवानी सड़क, हाजीपोरा-अरखारा सड़क, गुरीनाड़-चंचमर्ग सड़क परियोजना का उद्घाटन किया। इन पर 1186.30 लाख की लागत आई है। अधिकारियों ने उन्हें ऊन प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना और ऊन बोर्ड के गठन की आवश्यकता से अवगत कराया। उन्होंने ऊन की कम कीमत, न्यूनतम समर्थन मूल्य की आवश्यकता मछली फसल के लिए बीमा, एलएसडी के लिए पर्याप्त टीकाकरण का मामला भी उठाया।
जिला विकास परिषद, ब्लाक व नगर परिषद के सदस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री ने सर्दी के मौसम में दूध की उत्पादकता में गिरावट से निपटने के लिए पौष्टिक चारा उपलब्ध कराने के लिए साइलेज बनाने पर भी जोर दिया। इस क्षेत्र में रोजगार की बड़ी संभावना है। युवाओं को इससे जुड़ना चाहिए।
राज्यमंत्री ने फल मंडी अगलर का दौरा किया और फल उत्पादकों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से मुलाकात की। उन्होंने पोल्ट्री प्रोजेक्ट पशुपालन विभाग शीरमाल, मिल्क चिलिंग प्लांट, शोपियां का दौरा किया और एएच, मत्स्य पालन और एसएच उत्पादों के प्रदर्शन के स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने भेड़, मत्स्य पालन और डेरी इकाइयों के लाभार्थियों के बीच स्वीकृति आदेश भी वितरित किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।