Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kot Bhalwal Jail Jammu: अति संवेदनशील कोट भलवाल जेल में बंद पड़े हैं मोबाइल फोन जैमर, बंद हैं 600 से अधिक आतंकी

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jul 2021 01:56 PM (IST)

    जेल प्रशासन की माने तो इन जैमर को प्रयोग में लाने के लिए बैटरियों की आवश्यकता पड़ती है। पिछले कई महीनों से जैमर की बैटरियां खराब पड़ी हुई है। जिस कारण से जेल में लगे मोबाइल फोन जैमर काम नहीं कर पा रहे।

    Hero Image
    आतंकी-गैंगस्टर अपने नेटवर्क को कोट भलवाल जेल के अंदर से चला रहे हैं।

    जम्मू, दिनेश महाजन: देश की अति संवेदनशील जेलों में से एक जम्मू की कोट भलवाल जेल में लगे मोबाइल फोन जैमर बंद पड़े हैं। मौजूदा समय में इस जेल में 600 से अधिक कैदी बंद हैं, जिसमें पाकिस्तानी आतंकियों के अलावा, कई अलगाववादी और गैंगस्टर भी शामिल हैं। सूत्र दावा कर रहे हैं कि कैदियों से सांठगांठ के चलते ही जेल में लगे जैमर बंद पड़े हैैं। वहीं, जेल प्रशासन का तर्क है कि जैमर के साथ लगने वाली बैटरियों में आई खराबी के कारण इन दिनों जैमर नहीं चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोट भलवाल जेल में गत वीरवार को पुलिस के खुफिया विंग के छापे के दौरान हथियार, कई मोबाइल फोन, सिम और मोबाइल बैटरियां मिली थीं। इसी दौरान जेल में लगे जैमर बंद पाए गए। इससे जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है। कोट भलवाल जेल के अंदर से मोबाइल फोन के प्रयोग ने एक बार फिर सुरक्षा में बड़ी सेंध लगाने का काम किया है। इस संबंध में जब पुलिस महानिदेशक जेल बी श्रीनिवासन से पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर फोन लगाया गया तो उन्होंने नहीं उठाया।

    जेल के अंदर से चल रहा नेटवर्क : जेल प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि मोबइल फोन जैमर को प्रयोग में लाने के लिए बैटरियों की आवश्यकता पड़ती है। पिछले कई महीनों से जैमर की बैटरियां खराब पड़ी हुई हैं। इसी कारण जेल में लगे जैमर काम नहीं कर पा रहे हैं। इसी का लाभ जेल में बैठे आतंकी और गैंगस्टर उठा रहे हैं, जो वहीं से अपने नेटवर्क को चला रहे हैं। इसी वर्ष मार्च में कोट भलवाल जेल से चल रहे रंगदारी के रैकेट का भी जम्मू पुलिस ने भंडाफोड़ किया था।

    समय-समय पर बंद कर दिए जाते हैं जैमर : कोट भलवाल जेल में वर्ष 2013 में गृह मंत्रालय द्वारा छह मोबाइल फोन जैमर लगाए गए थे। सूत्र दावा करते हैं कि किन्हीं कारणों से इन मोबाइल फोन जैमर को समय-समय पर बंद कर दिया जाता है।

    कैसे काम करता है मोबाइल फोन जैमर : यह जैमर एक ऐसा डिवाइस है, जो मोबाइल पर आने वाले नेटवर्क को रोकता है। जब इसे आन किया जाता है तो इसकी रेंज में आने वाले सभी मोबाइल में सिग्नल आना बंद हो जाता है और नो नेटवर्क का निशान आने लगता है। इस दौरान मोबाइल फोन पर इंटरनेट का प्रयोग भी नहीं हो पाया है। जैमर मोबाइल फोन के अलावा रिमोट और वाकी-टाकी को भी रोक देता है।

    एक्सरे मशीन भी खराब : सूत्रों ने बताया कि कोट भलवाल जेल में सामान की जांच के लिए लगाई गई एक्सरे मशीन भी अक्सर खराब रहती है। यह सुरक्षा में बड़ी सेंध है।