Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डल झील में सफाई अभियान के दौरान मिले मिसाइल के अवशेष, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुआ था तेज धमाका

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:43 PM (IST)

    जम्मू में डल झील की सफाई के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के समय फटी एक मिसाइल के अवशेष मिले। झील संरक्षण प्राधिकरण के अधिकारियों को ये अवशेष मिले जिन्हें पुलिस स्टेशन में जांच के लिए रखा गया है। मई में श्रीनगर में धमाकों के बाद एक मिसाइल जैसी वस्तु झील में गिरी थी। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले के बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया थी।

    Hero Image
    सफाई अभियान के दौरान मिले मिसाइल के अवशेष। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। मई में आपरेशन सिंदूर के दौरान डल झील में फटी एक मिसाइल के अवशेष जलाशय में सफाई अभियान के दौरान मिले। झील में रविवार को सफाई अभियान के दौरान झील संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों को अवशेष मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि अवशेषों को निकटतम पुलिस स्टेशन ले जाया गया है जहां उन्हें आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए रखा गया है। 10 मई की सुबह शहर में तेज़ धमाकों के बाद श्रीनगर के एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण डल झील की गहराई में एक मिसाइल जैसी वस्तु आकर गिरी थी।

    अधिकारियों ने बताया कि जब यह वस्तु गिरी तो झील की सतह से धुआं उठ रहा था। सुरक्षा बलों ने मलबा बाहर निकाला। उसी दिन शहर के बाहरी इलाके लासजान से एक और संदिग्ध वस्तु बरामद की गई।

    10 मई को श्रीनगर में कई विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई। आपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की सैन्य प्रतिक्रिया थी जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।