एसपी को देख भागे खनन माफिया के गुर्गे, तीन वाहन जब्त
स्थानीय लोगों की तरफ से तवी नदी में अवैध खनन होने की सूचना मिलने पर सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस (एसपी) सिटी साउथ ममता शर्मा ने दबिश देकर खनन में संलिप्त तीन वाहनों को जब्त कर लिया।

जागरण संवाददाता, जम्मू: स्थानीय लोगों की तरफ से तवी नदी में अवैध खनन होने की सूचना मिलने पर सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस (एसपी) सिटी साउथ ममता शर्मा ने दबिश देकर खनन में संलिप्त तीन वाहनों को जब्त कर लिया। एसपी साउथ ने छापेमारी की सूचना अपने चौकी प्रभारियों को भी नहीं दी और अकेले ही अपने कुछ अंगरक्षकों के साथ मौके पर पहुंच गई थीं। एसपी साउथ को आता हुआ देख खनन माफिया के गुर्गे वाहनों को तवी नदी में ही छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने इसके बाद तीनों वाहनों को जब्त कर लिया। मौके से भागे खनन माफिया की पहचान कर उनकी धरपकड़ की जा रही है।
उच्च न्यायालय ने तवी नदी में रेत, बजरी व पत्थर निकालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है। न्यायालय ने खनन विभाग और पुलिस को तवी नदी में खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अवैध खनन के आरोप में जब्त वाहन को छोड़ने का अधिकार केवल उच्च न्यायालय के पास ही है। फ्लायं मंडाल के सरदारे चक्क के रहने वाले कुछ लोगों ने एसपी साउथ ममता शर्मा को फोन कर सूचित किया कि खनन माफिया बिना किसी खौफ के दिन में ही नदी से अवैध रूप से खनन करता है। इस सूचना के बाद मौके पर अपने चौकी प्रभारी को भेजने की बजाय एसपी साउथ अपने कुछ अंगरक्षकों के साथ मौके पर पहुंच गई थीं। एसपी को आता देख तवी में खनन को अंजाम दे रहे लोग ट्रैक्टर लेकर भाग निकले, लेकिन रेत से भरी दो ट्रालियों को वे नहीं ले जा सके। इसके बाद एसपी साउथ ने सतवारी थाना अंतर्गत चट्ठा इलाके में छापा मारा। वहां भी उन्होंने एक वाहन को तवी नदी में अवैध खनन करते हुए पाया। खनन माफिया के गुर्गे वहां भी भाग निकले, लेकिन जिस वाहन में खनन सामग्री लादी जा रही थी, उसे जब्त कर लिया गया। दरअसल, उच्च न्यायालय द्वारा खनन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद खनन माफिया मोटी कमाई के चक्कर में चोरी छुपे तवी नदी से रेत व बजरी निकालकर उसे बेचते हैं। दो आरोपितों पर लगाया पीएसएस
जम्मू: जिला पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में संलिप्त दो लोगों पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) लगाकर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभिनीत सिंह उर्फ अभी पुत्र विक्रम सिंह निवासी सुंदरपुर, आरएसपुरा और देवेंद्र कुमार पुत्र दर्शनलाल निवासी आरएसपुरा पर जिला उपायुक्त (डीसी) ने पीएसए लगाया है। आरएसपुरा पुलिस ने दोनों की डायरी तैयार कर डीसी जम्मू को पीएसए लगाने के लिए भेजा था। डीसी ने दोनों पर पीएसए लगा दिया। पीएसए लगते हुए दोनों को कोट भलवाल जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।