जम्मू-राजौरी हाईवे पर मिनी बस पलटने से हादसा, 28 लोग घायल
जम्मू-राजौरी-पूंछ हाईवे पर एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 28 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायलों का अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जम्मू-कश्मीर में मिनी बस पलटने से हादसा (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-राजौरी-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिनी बस पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 28 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जांच के लिए मौके पर पुलिस भी मौजूद है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाहन अज्ञात परिस्थितियों में सड़क से फिसल गया, जिससे कई यात्री घायल हो गए। स्थानीय निवासी और पुलिस बचाव कार्य में सहायता के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, 26 घायलों को उन्नत उपचार के लिए राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हादसे में ज्यादातर छा्तर शामिल थे, अधिकारियों ने बताया कि बस राजौरी शहर जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप ठंडीकासी के पास यह दुर्घटना हुई। बचाव दल तुरंत हरकत में आए और 26 छात्रों समेत 28 घायलों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) एसोसिएटेड अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो छात्रों - 15 वर्षीय अलीजा और 11 वर्षीय साकिब - को बाद में जीएमसी अस्पताल जम्मू रेफर कर दिया गया।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।