Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Banihal Terror Attack: मुन्ना बिहारी ने बनाया था बनिहाल हमले का खाका

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Apr 2019 12:05 PM (IST)

    मुन्ना को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। इस समय वह दक्षिण कश्मीर में सक्रिय है। वह अन्य आतंकी संगठनों के लिए वाहन बम बनाने में भूमिका निभा रहा है।

    Banihal Terror Attack: मुन्ना बिहारी ने बनाया था बनिहाल हमले का खाका

    जम्मू, राज्य ब्यूरो। राज्य ब्यूरो, जम्मू: बनिहाल में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले की साजिश हिजबुल कमांडर रियाज नायकू और डॉ. सैफुल्ला ने रची थी। हमले का खाका और कार बम बनाने में जैश के पाकिस्तानी कमांडर मुन्ना बिहारी ने अहम भूमिका निभाई थी। यह खुलासा हमले में पकड़े गए शोपियां के वेईल गांव निवासी उवैस अमीन से पूछताछ के आधार पर आइजी जम्मू एमके सिन्हा ने सोमवार को किया। मुन्ना को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। इस समय वह दक्षिण कश्मीर में सक्रिय है। वह अन्य आतंकी संगठनों के लिए वाहन बम बनाने में भूमिका निभा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजी ने बताया कि 30 मार्च को बनिहाल में सीआरपीएफ काफिले पर कार बम हमला किया गया था। इसमें काफिले के वाहन बाल-बाल बच गए। हमले के दूसरे दिन उवैस को पकड़ लिया गया था। उवैस से पूछताछ के आधार पर वेईल शोपियां से उमर शफी व आकिब शाह, कनिहामा शोपियां का शाहिद वानी उर्फ वाटसन और चकूरा पुलवामा से वसीम अहमद डार उर्फ डाक्टर को पकड़ा गया है। इनसे मिले सुरागों के आधार पर ही पिछले दिनों भठिंडा पंजाब स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय से पीएचडी स्कॉलर हिलाल मंटु़ को पकड़ा गया। वह चकूरा पुलवामा का रहने वाला है।

    जैश आतंकी साहिल अभी भी फरार

    कार बम बनाने में वाटसन और हिलाल के अलावा जैश आतंकी शाहजहां और साहिल अब्दुल्ला ने मदद की थी। साहिल फरार है और हिज्ब में सक्रिय हो चुका है। हमले को अंजाम देने में नाकाम रहे उवैस अमीन को हिज्ब कमांडर रईस अहमद खान उर्फ इमाद खान और उमर शफी ने वारदात के लिए उकसाया था। हिलाल मंटु के बारे में आइजी ने कहा कि उसे सैफुल्ला ने आतंकी संगठन में काम करने के लिए तैयार किया है।

    शोपियां में लगाए गए थे कार में विस्फोटक

    सिन्हा ने बताया कि बनिहाल आत्मघाती हमले में इस्तेमाल कार के चेसिस व इंजन नंबर की सही जानकारी पता लगाई जा रही है। कार में विस्फोटक तुरकवांगन शोपियां में लगाए गए थे। हमले से पूर्व भी एक-दो बार हमले का प्रयास किया गया था, लेकिन वह नाकाम रहे। उन्होंने उवैस के जिंदा बचने पर कहा कि सीआरपीएफ काफिले के साथ टक्कर मारने के समय उसने आंखें बंद कर ली थीं। इसलिए काफिला बच गया। धमाके में कार की खिड़की का कांच टूट गया और वह बाहर निकलने में कामयाब रहा। वारदात स्थल से कुछ दूरी पर खाली पड़े गोशाला में एक रात रुका। अगले दिन श्रीनगर जाते हुए पकड़ा गया। हमले से पहले बनिहाल के होटल में रुका था।

    किश्तवाड़ हमलों में शामिल आतंकियों की भी हुई पहचान

    जम्मू रेंज के आइजी एमके सिन्हा ने बताया कि किश्तवाड़ में आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और बीते साल भाजपा नेता अनिल परिहार व उनके भाई अजीत परिवार की हत्या में लिप्त आतंकी मॉडयूल की निशानदेही कर ली गई है। पुलिस ने विशेष दल बनाया है। वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन को खरीदने वाला युवक ओसामा नामक आतंकी के साथ घूम रहा है। ओसामा किश्तवाड़ में सक्रिय लश्कर व हिजबुल के सात आतंकियों में से एक है, जिनके पोस्टर गत दिनों पुलिस ने जारी किए थे। ओसामा के अलावा पोस्टर में मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर, रियाज अहमद उर्फ हजारी, मुदस्सर हुसैन, जमालदीन उर्फ अबु बकर, तालिब हुसैन और जुनैद अकरम शामिल हैं। ओसामा का असली नाम उसामा बिन जावेद है।