Jammu Kashmir: बिगड़ा मौसम का मिजाज, जम्मू कश्मीर में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना
11 और 12 को एक बार फिर मौसम शुष्क हो जाएगा। हालांकि उसके बाद 13 और 14 अप्रैल के दौरान कारगिल जिले के जंस्कार इलाके में हल्की बर्फबारी संभव है।
जम्मू, जेएनएन। मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। बूंदाबादी के बीच लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं मौसम विभाग ने भी यह भविष्यवाणी की है कि आज से अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। 11 और 12 अप्रैल को मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने खराब मौसम का हवाला देते हुए यह हिदायत दी है कि अगले तीन दिनों तक लोग हो सके तो पहाड़ी इलाकों की ओर रूख न करें।
वहीं जम्मू-श्रीनगर हाइवे फिलहाल खुला हुआ है। हालांकि कोरोना संकट के कारण हाइवे पर आम नागरिकों के वाहनों के उतरने पर लगाए गए प्रतिबंध के चलते इस समय घाटी में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति कर रहे कमर्शियल वाहनों को जाने की ही अनुमति दी जा रही है। गत रविवार को भूस्खलन के बाद ये हाइवे करीब दस घंटों के लिए बंद रहा। वहीं ट्रैफिक विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम बेहतर है। भूस्खलन का कोई डर नहीं है। बारिश शुरू होने पर हाइवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा। पूरी नजर रखी जा रही है।
दोपहर बाद मौसम में आए बदलाव के बाद शुरू हुई हल्की बारिश ने तापमान में एक बार फिर गिरावट लाई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर में गरज के साथ बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। 11 और 12 को एक बार फिर मौसम शुष्क हो जाएगा। हालांकि उसके बाद 13 और 14 अप्रैल के दौरान कारगिल जिले के जंस्कार इलाके में हल्की बर्फबारी संभव है। मौसम विभाग के विशेषज्ञ सोनम लोटस ने कहा कि इस सप्ताह के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश या हिमपात नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।