Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather : सप्ताह भर छाए रहेंगे बादल, तापमान में भी हल्की गिरावट

    Jammu Kashmir Weather जम्मू में जून से सितंबर तक 613.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।जिला कठुआ में 861.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है।जिला ऊधमपुर में 1077 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिला सांबा में 773.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

    By Rahul SharmaEdited By: Updated: Wed, 22 Sep 2021 11:54 AM (IST)
    Hero Image
    कंडी क्षेत्र के किसानों को अभी भी बारिश का इंतजार है।

    जम्मू, जागरण संवाददाता: मौसम के मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगे हैं।हालांकि इस सप्ताह बारिश के आसार कम हैं लेकिन हल्के बादल सप्ताह भर छाए रहेंगे। बीच-बीच में कई स्थानों पर बारिश के भी आसार बनते दिख रहे हैं।

    बुधवार सुबह हल्के बादल छाए हुए थे और बारिश के आसार बनते दिख रहे थे लेकिन सूर्य देव के निकलते ही मौसम साफ हो गया और दिन में अच्छी धूप निकली हुई है। हालांकि चुभन बाली गर्मी और उमस से राहत है। आने वाले दिनों में तापमान में हल्की गिरावट आने लगेगी। खासकर देर रात से सुबह पहले पहर तक ठंड अपना अहसास करवाने लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष मानसूनकी वारिश जम्मू संभाग के अधिकत जिलों में कम ही हुई है। इस मानसून में सबसे ज्यादा बारिश जिला रियासी में 1175.8 एमएम दर्ज की गई। जम्मू में जून से सितंबर तक 613.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।जिला कठुआ में 861.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है।जिला ऊधमपुर में 1077 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिला सांबा में 773.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।अगस्त में जम्मू संभाग के सभी जिलों में सामान्य से करीब 70 एमएम कम बारिश हुई है।

    वहीं जुलाई में कठुआ और राजौरी में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई जबकि पुंछ में 1.9 एमएम बारिश सामान्य से कम हुई। जून में सांबा और रियासी को छोड़ दूसरे सभी जिलों में सामान्य से करीब 20.0 एमएम बारिश कम दर्ज की गई।कमजोर मानसून के बाद लौटते मानसून की बारिश का सभी को बेसब्री से इंतजार था लेकिन जिस तरह की बारिश की उम्मीद की जा रही थी।

    वह बारिश नहीं हुई है।आगे भी बारिश के आसार कम ही हैं। कंडी क्षेत्र के किसानों को अभी भी बारिश का इंतजार है। हालांकि अभी भी पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों मक्की की कटाई का कार्य जारी है।

    कहां रहा कितना तापमान

    • जम्मू 29.4 22.6
    • बनिहाल 26.6 13.4
    • बटोत 25.6 15.1
    • कटड़ा 26.0 19.6
    • भद्रवाह 27.2 14.7
    • श्रीनगर 27.6 16.6
    • काजीगुंड 27.0 13.7
    • पहलगाम 22.4 12.2
    • कुपवाड़ा 29.1 13.6
    • कोकरनाग 25.0 12.1
    • गुलमर्ग 17.5 9.0

    तापमान डिग्री सेल्सियस में है।