Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागवानी की अनदेखी कर रही उमर सरकार, महबूबा मुफ्ती ने लगाया बड़ा आरोप

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:59 PM (IST)

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बागवानी को कश्मीर की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार बताया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार पर इस क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाया। मुफ्ती ने पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख किया जिन्होंने बागवानी को समर्थन दिया था।

    Hero Image
    बागवानी क्षेत्र की उपेक्षा कर रही उमर सरकार- महबूबा

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को बागवानी क्षेत्र को घाटी की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया और जम्मू-कश्मीर सरकार पर इसकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अपने कार्यकाल के दौरान इस महत्वपूर्ण क्षेत्र को समर्थन देने के लिए साहसिक और प्रभावी कदम उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा मुफ्ती साहब ने फल उद्योग को हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में स्पष्ट रूप से पहचाना। अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र को समर्थन देने के लिए साहसिक और प्रभावी कदम उठाए।

    उन्होंने कहा कि उन्होंने टोल टैक्स माफ कर दिया। पूरे क्षेत्र में फल मंडियों की स्थापना की। सी-ग्रेड सेब खरीदने के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना शुरू की और उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उच्च घनत्व वाले वृक्षारोपण योजना शुरू की।

    पीडीपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि इसके विपरीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार बागवानी क्षेत्र के मुद्दों पर मूकदर्शक बनी हुई है।

    उन्होंने कहा कि यह इन महत्वपूर्ण पहलों को आगे बढ़ाने में विफल रही है विशेष रूप से इसने इस वर्ष एमआईएस के तहत सी-ग्रेड सेब नहीं खरीदे जिसके परिणामस्वरूप फल उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है जो पहले से ही राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार बंद होने सहित बार-बार होने वाली बाधाओं से जूझ रहे हैं।