Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Article 370 के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई को लेकर बोलीं महबूबा मुफ्ती, केवल SC ही बचा सकता है देश का संविधान

    Abrogation of Article 370 SC Hearing अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। इस पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पूरी दुनिया की नजर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ही केवल ऐसी संस्था है जो देश का संविधान बचा सकती है।

    By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 02 Aug 2023 03:03 PM (IST)
    Hero Image
    Article 370 के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई को लेकर बोलीं महबूबा मुफ्ती, SC ही बचा सकता है देश का संविधान

    श्रीनगर, एजेंसी। Abrogation of Article 370 SC Hearing: जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। वहीं, इस पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट देश में एकमात्र ऐसी संस्था बची है जो यह सुनिश्चित कर सकती है कि भारत अपने संविधान के अनुसार ही चले। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई पर टिकी पूरी दुनिया की नजर'

    महबूबा मुफ्ती की टिप्पणी तब आई जब सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की। यहां पीडीपी कार्यालय में उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की नजर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर टिकी हुई है।

    क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती?

    महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि एक मुस्लिम बहुल राज्य होने के बावजूद 1947 में हमने द्विराष्ट्रीय सिद्धांत जो धर्म के आधार पर दो राष्ट्रों को परिभाषित करता है, उसको नकार कर एक लोकतांत्रिक और पंथ निरपेक्ष भारत का साथ चुना। हमने भारत को अपनाया।

    हमें भारतीय संविधान के तहत हमारी विशिष्ट पहचान की सुरक्षा की गारंटी दी गई थी। यह गारंटी हमें चीन, पाकिस्तान या किसी अन्य पड़ोसी मुल्क ने नहीं दी थी बल्कि हमें हमारे भारत के संविधान ने, हमारे राष्ट्रीय संविधान ने हमें यह गारंटी दी थी।

    संविधान को बचा सकता है सुप्रीम कोर्ट- महबूबा

    पीडीपी नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को यह देखना होगा कि देश में संस्थानों को कैसे नष्ट कर दिया गया है और सुप्रीम कोर्ट ही एकमात्र संस्था है जो संविधान को बचा सकती है। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा न केवल संसद में अपने प्रचंड बहुमत के आधार पर संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों सहित हर चीज की अनदेखी कर रही है।

    उन्होंने दिल्ली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक अध्यादेश लाया जो असंवैधानिक है। महबूबा ने कहा कि संविधान की महिमा को बरकरार रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट को साहसिक रुख अपनाना होगा।

    'बीजेपी पूरे देश में मणिपुर जैसी स्थिति दोहराने की कर रही कोशिश'

    अनुच्छेद 370 की याचिकाओं पर पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को संविधान और भाजपा के एजेंडे के बीच फैसला करना है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल दो पक्ष हैं या तो आप भारत के संविधान और जम्मू-कश्मीर के लोगों को दी गई गारंटी के साथ हैं या भारत के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को यह तय करना होगा कि यह देश भारत के संविधान के अनुसार चलेगा या भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे के अनुसार। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे पूरे देश में मणिपुर की स्थिति दोहराने की कोशिश कर रहे हैं।