Mehbooba बोली- आतंकी इमरान की मौत की हो जांच, शोपियां में यूपी के दो श्रमिकों की हत्या में शामिल था इमरान
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में उत्तर प्रदेश ...और पढ़ें

श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में उत्तर प्रदेश के दो श्रमिकों की हत्या में शामिल आतंकी इमरान बशीर गनई की मौत की जांच की मांग की है। पुलिस के अनुसार, इमरान की निशानदेही पर आज तड़के एक आतंकी ठिकाने पर दबिश दी गई थी। वहां छिपे आतंकियों ने जवानों को देखते ही फायरिंग की। इसमें इमरान को गोली लगी और वह मारा गया। आतंकी भी इस दौरान बच निकलने में कामयाब रहे।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इमरान की माैत कईं सवाल पैदा करती है। सुरक्षाबलों की मौजूदगी में अगर आतंकी को किसी को कत्ल कर सकते हैं तो फिर आम आदमी की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इमरान की मौत से यह सवाल भी पैदा हो रहा है कि कहीं सरकार यहां जम्मू कश्मीर में भी पंजाब की तरह पकड़ो और मारो-कैच एंड किल की नीति तो नहीं अपना रही है। पंजाब में ऐसे कईं निर्दाेष लोगों को पकड़कर फर्जी मुठभेड़ों में मारा गया है। सभी जानते हैं कि वह वहां कैसे और क्या हुआ है। अगर यही तरीका यहां अपनाया गया तो बहुत मुश्किल होगी।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमें अंदेशा है कि जैसे-जैसे गुजरात और हिमाचल के चु़नाव नजदीक आएंगे, जम्मू कश्मीर में हालात बिगाड़े जाएंगे और इस तरह की घटनाएं होंगी ताकि भाजपा जो हिंदू-मुस्लिमों को आपस में बांटने की नीति पर काम करती है, चुनावी लाभ ले सके।
आज दोपहर बाद अपने निवास पर पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत में कहा कि प्रदेश में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और यहां प्रदेश सरकार हालात सामान्य होने का ढोल बजा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ण कृष्ण भट्ट और उसके बाद हरमेन में उत्तर प्रदेश के दो श्रमिकों की हत्या अत्यंत निदांजनक है। उन्होंने कहा कि हम पीड़ितों के परिजनो के साथ पूरी संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि यह हत्याएं कश्मीरियों के हित में नहीं हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।