Mehbooba Mufti Accident: बाल-बाल बची पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की जान, अनंतनाग में कार हादसे का हुईं शिकार
जम्मू-कश्मीर से खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का आज अनंतनाग में बड़ा एक्सीडेंट ( Mehbooba Mufti Car Accident) हो गया। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट बड़ा था। वहीं PDP प्रमुख मुफ्ती की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया है। हालांकि उनको किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।

जागरण संवाददाता, अनंतनाग। Mehbooba Mufti Car Accident: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम में वीरवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में महबूबा बाल-बाल बच गईं। उन्हें कोई चोट नहीं आई है, किंतु उनका चालक और एक निजी सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। महबूबा आग लगने की घटना में पीड़ितों मिलने के लिए श्रीनगर से अनंतनाग के खन्नाबल जा रही थीं।
खन्नाबल में 8-9 जनवरी की रात को भीषण आग लग गई थी। इसमें आठ घर जल गए थे। इनके आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा था। हादसे में घरों में रखा सामान पूरी तरह जल गया था। लोगों ने मुश्किल से घरों से भागकर जान बचाई थी।
PDP chief Mehbooba Mufti’s car met with an accident en route to Anantnag in J&K today. The former CM & her security officers escaped unhurt without any serious injuries: PDP Media Cell pic.twitter.com/k8R6VUTA3B
— ANI (@ANI) January 11, 2024
कार से हुई थी टक्कर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा का वाहन संगम में एक नागरिक की कार से टकरा गया था। दुर्घटना में महबूबा का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद वह दूसरी कार से खन्नाबल रवाना हुईं। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। महबूबा की बेटी एवं उनकी मीडिया सलाहकार इल्तिजा मुफ्ती ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, "महबूबा मुफ्ती की कार अनंतनाग के रास्ते में भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई। अल्लाह की कृपा से उनकी मां सुरक्षित हैं।"
दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की मांग की
अनंतनाग अग्निकांड पर NOC देने की बात कही
महबूबा मुफ्ती के एक्सीडेंट के बाद उनका बयान सामने आया। मुफ्ती ने कहा कि जो जरूरी है उस विषय पर बात की जाए। उन्होंने अनंतनाग अग्निकांड के बारे में कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार को प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करनी चाहिए। वन विभाग को प्रभावित लोगों को उनके घरों के पुनर्निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देना चाहिए।
#WATCH | On the Anantnag fire incident, PDP chief Mehbooba Mufti says, "The J&K govt should provide assistance to the affected people. Forest dept should give no-objection certificate to them to rebuild their houses." pic.twitter.com/FCx5TmzqGc
— ANI (@ANI) January 11, 2024
अपने रोड एक्सीडेंट को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरी भलाई को लेकर लोगों ने चिंता व्यक्त की और प्रार्थनाएं भी की। मैं आप सभी की आभारी हूं। मैं ठीक हूं। मेरे ड्राइवर और पीएसओ को चोटें आई हैं, मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।