Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mehbooba Mufti Accident: बाल-बाल बची पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की जान, अनंतनाग में कार हादसे का हुईं शिकार

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 03:24 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर से खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का आज अनंतनाग में बड़ा एक्सीडेंट ( Mehbooba Mufti Car Accident) हो गया। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट बड़ा था। वहीं PDP प्रमुख मुफ्ती की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया है। हालांकि उनको किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।

    Hero Image
    अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, Photo Jagran

    जागरण संवाददाता, अनंतनाग। Mehbooba Mufti Car Accident: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम में वीरवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में महबूबा बाल-बाल बच गईं। उन्हें कोई चोट नहीं आई है, किंतु उनका चालक और एक निजी सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। महबूबा आग लगने की घटना में पीड़ितों मिलने के लिए श्रीनगर से अनंतनाग के खन्नाबल जा रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खन्नाबल में 8-9 जनवरी की रात को भीषण आग लग गई थी। इसमें आठ घर जल गए थे। इनके आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा था। हादसे में घरों में रखा सामान पूरी तरह जल गया था। लोगों ने मुश्किल से घरों से भागकर जान बचाई थी।

    कार से हुई थी टक्कर

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा का वाहन संगम में एक नागरिक की कार से टकरा गया था। दुर्घटना में महबूबा का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद वह दूसरी कार से खन्नाबल रवाना हुईं। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। महबूबा की बेटी एवं उनकी मीडिया सलाहकार इल्तिजा मुफ्ती ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, "महबूबा मुफ्ती की कार अनंतनाग के रास्ते में भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई। अल्लाह की कृपा से उनकी मां सुरक्षित हैं।"

    दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की मांग की

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सड़क हादसे में महबूबा मुफ्ती के सुरक्षित होने पर राहत व्यक्त करते हुए दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी। उन्होंने मांग की कि वरिष्ठ राजनेताओं के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाने चाहिए ताकि विभिन्न इलाकों के दौरों के दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत या आपदाओं का सामना न करना पड़े।

    अनंतनाग अग्निकांड पर NOC देने की बात कही

    महबूबा मुफ्ती के एक्सीडेंट के बाद उनका बयान सामने आया। मुफ्ती ने कहा कि जो जरूरी है उस विषय पर बात की जाए। उन्होंने अनंतनाग अग्निकांड के बारे में कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार को प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करनी चाहिए। वन विभाग को प्रभावित लोगों को उनके घरों के पुनर्निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देना चाहिए। 

    अपने रोड एक्सीडेंट को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरी भलाई को लेकर लोगों ने चिंता व्यक्त की और प्रार्थनाएं भी की। मैं आप सभी की आभारी हूं। मैं ठीक हूं। मेरे ड्राइवर और पीएसओ को चोटें आई हैं, मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे