हाईकोर्ट चौक में स्थापित हुई जस्टिस मेहर चंद महाजन की प्रतिमा
जागरण संवाददाता जम्मू जम्मू कश्मीर के प्रथम प्रधानमंत्री एवं सुप्रीम कोर्ट के तीसरे चीफ जस्टिस

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर के प्रथम प्रधानमंत्री एवं सुप्रीम कोर्ट के तीसरे चीफ जस्टिस मेहर चंद महाजन की प्रतिमा का शनिवार को अनावरण हुआ। जम्मू के मेयर चंद्रमोहन गुप्ता ने पूर्व उप मुख्यमंत्री कविद्र गुप्ता व डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा समेत कई नेताओं व शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में प्रतिमा का अनावरण किया। महाजन बिरादरी पिछले कई दशक से शहर के किसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर जस्टिस मेहर चंद महाजन की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करती आ रही थी, जिसे पूरा करते हुए जम्मू नगर निगम ने शनिवार को इसका अनावरण किया। जस्टिस मेहर चंद महाजन ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहते हुए कई न्यायिक सुधार किए थे, लिहाजा उनकी प्रतिमा लगाने के लिए हाईकोर्ट के निकट का चौक चुना गया। इस प्रतिमा को जम्मू के जानेमाने मूर्तिकार रविद्र सिंह जम्वाल ने तैयार किया है। मेयर चंद्रमोहन गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर के प्रथम प्रधानमंत्री जस्टिस मेहर चंद महाजन ने जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने समाज सुधार की दिशा में जस्टिस मेहर चंद महाजन की ओर से उठाए गए मुख्य कदमों का भी इस मौके पर जिक्र किया।
इस अवसर पर स्थानीय वार्ड नंबर 34 की कारपोरेटर रानी देवी, वार्ड 18 के कारपोरेटर दिनेश गुप्ता, वार्ड 35 के कारपोरेटर यशपाल शर्मा, वार्ड 38 के कारपोरेटर सुरेंद्र शर्मा, वार्ड 36 के कारपोरेटर सुभाष शर्मा, वार्ड 37 की कारपोरेटर सुनीता गुप्ता, वार्ड आठ के कारपोरेटर डा. अक्षय शर्मा, पूर्व एमएलसी रमेश अरोड़ा, चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के प्रधान अरुण गुप्ता, जम्मू सेंट्रल महाजन सभा के प्रधान रमेश गुप्ता, जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान वरिष्ठ एडवोकेट एमके भारद्वाज, पूर्व प्रधान एडवोकेट अभिनव शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट चंद्रमोहन शर्मा, एडवोकेट रविद्र गुप्ता, एडवोकेट रघु मेहता, जुगल महाजन व जम्मू नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।