Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट को मिलीं MBBS की 50 सीटें, LG सिन्हा ने पीएम मोदी का जताया आभार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिला है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस को एमबीबीएस की 50 सीटें देने की स्वीकृति दी है। यह कॉलेज 2025-26 सत्र से शुरू होगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। श्राइन बोर्ड ने 2023 में ही मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दे दी थी

    Hero Image
    श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट को मिलीं MBBS की 50 सीटें (वैष्णो देवी भवन फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सामने आई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस को एमबीबीएस की 50 सीटें देने की स्वीकृति प्रदान की है। यह मेडिकल कॉलेज 2025-26 सत्र से कार्यरत होगा और जम्मू-कश्मीर में एस्काम के बाद दूसरा निजी मेडिकल कॉलेज होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस ने एमबीबीएस की 50 सीटों के लिए आवेदन किया था, जिसे सोमवार को मंजूरी मिल गई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया।

    उपराज्यपाल ने कहा कि यह निर्णय न केवल जम्मू-कश्मीर में विश्वस्तरीय चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के संकल्प को पूरा करता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में सुधार लाने और वंचित क्षेत्रों में उच्च कुशल चिकित्सा पेशेवरों की संख्या बढ़ाने के हमारे उद्देश्यों को भी साकार करता है।

    2023 में दी थी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी

    श्राइन बोर्ड ने 19 अगस्त 2023 को 71वीं बैठक में ककरयाल में 50 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज की स्थापना को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी थी। इस मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड कर 100 सीटों की क्षमता वाला बनाने की दीर्घकालिक योजना भी है।

    उपराज्यपाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश में अधिक से अधिक उम्मीदवारों को अध्ययन करने में मदद करना है। कुछ वर्षों में एमबीबीएस सीटों में वृद्धि करके इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। 50 सीटों की मंजूरी मिलने के बाद अब सीटें 1425 हो गई हैं। हाल ही में पांच कालेजों में एमबीबीएस की 190 सीटों को भी मंजूरी दी गई थी।