Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी जाने के लिए मई सबसे अच्छा महीना, कम भीड़ में आसानी से होंगे मां के दर्शन; फ्री मिलेंगी कई सुविधाएं

    Updated: Thu, 22 May 2025 03:53 PM (IST)

    Maa Vaishno Devi News मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी है लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है। श्राइन बोर्ड और प्रशासन श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के प्रयास कर रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यात्रियों की संख्या कम है लेकिन व्यापारियों को जून में छुट्टियों के दौरान बढ़ोतरी की उम्मीद है।

    Hero Image
    मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा रहे हैं श्रद्धालु | (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। Maa Vaishno Devi in Katra: वैष्णो देवी भवन पर मई माह में श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। इस हफ्ते में श्रद्धालुओं की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है।

    हालांकि, इस बीच श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड द्वारा निशुल्क सुविधाएं दी जा रही हैं। ऐसे में कम भीड़ और सुविधाओं को देखते हुए मई माह वैष्णो देवी जाने के लिए सर्वोत्तम है।  दिन-प्रतिदिन वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी हो भी रही है। लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या में पहले की तरह इजाफा नजर नहीं आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1481 से 14 हजार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बीते 11 मई को मात्र 1481 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे। वहीं, वर्तमान में यह आंकड़ा बढ़कर करीब 14000 तक पहुंच गया है। उधर, व्यापारी वर्ग की आस अब आगामी जून माह पर टिक गई है, क्योंकि जून माह में देशभर में शिक्षा संस्थानों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होंगे और उम्मीद की जा रही है कि श्रद्धालुओं की संख्या में खासी बढ़ोतरी हो।

    अगर केवल मई महीने की बात करें तो बीते वर्ष 2024 में मई महीने में अब तक करीब 7 लाख 60 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा कर चुके थे पर इस समय अवधि के दौरान जारी वर्ष 2025 में करीब 2 लाख 30 हजार श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए। 

    बीते वर्ष के मुकाबला जारी वर्ष के मई माह में अब तक करीब 5 लाख 30 हजार श्रद्धालुओं की कमी लगातार चल रही है। जिसकी भरपाई करना इस वर्ष लगभग असंभव सा दिख रहा है।

    वहीं, जानकारों को मानना है कि जारी वर्ष में अगर किसी तरह की घटना या दुर्घटना नहीं हुई तो उम्मीद है की मां वैष्णो देवी की यात्रा बीते वर्ष 2024 के मुकाबले बराबरी पर आ सकती है।  परंतु अभी भी यह कहना जल्दबाजी ही होगा।

    वीरवार को भी बिना किसी परेशानी के श्रद्धालु लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा करते रहे। हालांकि, दिनभर मौसम साफ रहा और तपती गर्मी के बीच श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए परिवार के साथ लगातार भवन की ओर रवाना होते रहे।

    हेलीकॉप्टर और बैटरी कार सेवा उपलब्ध

    हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा या फिर रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाओं के साथ घोड़ा, पिट्टू तथा पालकी आदि की सुविधा लगातार श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो रही है। श्रद्धालु इन सभी सेवाओं का लाभ उठाते हुए लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

    मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी करने के बाद श्रद्धालु कटड़ा में प्रसाद के रूप में खरीदारी करते हुए नजर आए  जिसके कारण बाजारों में थोड़ी बहुत श्रद्धालुओं की रौनक देखने को मिल रही है।

    बीती 21 मई, को 14147 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 22 मई यानी कि वीरवार बाद दोपहर 3:00 तक करीब 9000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाया था।