Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, तीन दिन बाद खुला बाणगंगा मार्ग; अब बिना परेशानी के तय होगी यात्रा

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:34 AM (IST)

    Mata Vaishno Devi श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बाणगंगा मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया है जिससे यात्रा सुगम हो गई है। भूस्खलन क्षेत्र में चट्टानें हटाने का काम जारी है लेकिन मौसम में सुधार के कारण बैटरी कार मार्ग भी खुल गया है। अधिकारी सुरक्षा बनाए रखने के लिए तैनात हैं और श्रद्धालुओं की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं।

    Hero Image
    Mata Vaishno Devi: 3 दिन के बाद खुला मां वैष्णो देवी का बांण गंगा मार्ग

    राकेश शर्मा, कटड़ा। Mata Vaishno Devi News: गुरुवार का दिन श्रद्धालुओं के लिए राहत भरा रहा, क्योंकि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बाणगंगा मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए सुचारु कर दिया।

    हालांकि, भूस्खलित क्षेत्र में चट्टानों को हटाने का कार्य अभी भी जारी है, जिसमें जेसीबी मशीन और मजदूर लगे हुए हैं। मौसम में सुधार के चलते, बीती रात महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, जिससे बैटरी कार सेवा भी बहाल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रकार, श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा अब पूरी तरह से सुगम हो गई है। श्रद्धालु बाणगंगा क्षेत्र में वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से अपनी यात्रा जारी रखे हुए हैं।

    हालांकि, भूस्खलित क्षेत्र से श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में और पूरी सावधानी के साथ छोड़ा जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

    वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारी तैनात

    इस संबंध में, भूस्खलित क्षेत्र में आपदा प्रबंधन दल, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारी तैनात हैं और श्रद्धालुओं पर नजर रखे हुए हैं।

    भूस्खलित क्षेत्र में चट्टानों और मलबा हटाने का कार्य जारी है। उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में मार्ग पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। बुधवार को 21,978 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी। गुरुवार को 18603 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगाई।