माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू फिर भी क्यों परेशान हैं दुकानदार और घोड़ा-पिट्ठू वाले? कई दुकानें अभी भी बंद
मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी है लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आई है। बारिश और भूस्खलन के कारण यात्रा 22 दिन बंद रही। कटड़ा में सन्नाटा पसरा है पर व्यापारियों को नवरात्रों में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मौसम साफ होने से हेलीकॉप्टर और अन्य सेवाएं सुचारू हैं। 19 सितंबर को 3047 श्रद्धालुओं ने यात्रा की।

राकेश शर्मा, कटड़ा। वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है और श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं लगातार प्राप्त हो रही हैं। जिसकी मुख्य वजह मां वैष्णो देवी की यात्रा में भारी कमी। क्योंकि अगर पारंपरिक तौर पर बात करें तो वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर 20000 से 25000 के मध्य मां वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा रहता था परंतु वर्तमान में हालात बिलकुल विपरीत हैं।
वर्तमान में मात्र ढाई हजार से 3000 के मध्य श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर आधार शिवीर कटड़ा पहुंच रहे हैं जिसकी मुख्य वजह बरसात के दिनों में देशभर में विशेष कर उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण हुआ भारी नुकसान तो दूसरी और जगह-जगह रेलवे मार्ग का अवरुद्ध होना दूसरी और भवन मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन के कारण मां वैष्णो देवी की यात्रा करीब 22 दिन बंद रहना मुख्य कारण रहे।
कटड़ा पूरी तरह वीरान
हालांकि, बीते बुधवार को 22 दिनों के उपरांत मां वैष्णो देवी की यात्रा को श्राइन बोर्ड द्वारा सुचारु कर दी गई। परंतु मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर नाम के बराबर ही यानी की बड़ी कम संख्या में श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं। जिसके कारण एक और जहां मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही सभी मार्ग यहां तक की आधार शिविर कटड़ा पूरी तरह से वीरान है तो वही अभी भी कटरा के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद पड़े हुए हैं।
यात्रा में बढ़ोतरी न होने के चलते नगर के व्यापारी वर्ग के माथे पर चिंता लकीरें साफ देखी जा सकती हैं पर व्यापारी वर्ग को उम्मीद है कि आगामी सोमवार से शुरू हो रहे पवित्र शारदीय नवरात्रों को लेकर एक बार फिर मां वैष्णो देवी भवन तथा आधार शिवीर कटड़ा श्रद्धालुओं से गुलजार होगा। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग ने अपने-अपने व्यापारिक पेतिष्ठानों की साफ सफाई शुरू कर दी है।
अब इससे है उम्मीद
पर भारी बारिश तथा जगह-जगह हुए भूस्खलन के कारण जिस तरह से रेलवे नेटवर्क को बारिश क्षति पहुंची है और अभी भी रेलवे नेटवर्क को सुचारु करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिसको अभी कुछ दिनों का समय और लग सकता है वही अंदेशा जताया जा रहा है कि आगामी शारदीय नवरात्रों में भी श्रद्धालुओं के भीड़ शायद काम ही देखने को मिले। पर नगर का व्यापारी वर्ग पूरी तरह से अश्वत है कि आधार शिवीर कटड़ा तथा माता वैष्णो देवी का भवन नवरात्रों में श्रद्धालुओं से गुलजार होगा।
शनिवार को दिनभर मौसम पूरी तरह से साफ रहा जिसके कारण हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवा के साथ ही घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि की सेवाएं पूरी तरह से सुचारू रही जिसका श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान लाभ उठाया।
बीते 19 सितंबर को 3047 से श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी की यात्रा की थी वहीं 20 सितंबर यानी कि शनिवार शाम 4:00 बजे तक करीब 2550 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और इक्का दुक्का श्रद्धालुओं का आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।