Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mata Vaishno Devi: श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए आधार शिविर कटड़ा में खुला रजिस्ट्रेशन काउंटर

    हर दिन 15000 श्रद्धालुओं को यात्रा करने की अनुमति दी गई है। इस समय दो से 3 हजार श्रद्धालु रोजाना यात्रा पर आ रहे हैं। इनमें भी गरीब व निम्न वर्ग के श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है। इन्हें ऑनलाइन यात्रा पर्ची हासिल करने में काफी परेशानी हो रही है।

    By Rahul SharmaEdited By: Updated: Sat, 19 Dec 2020 04:09 PM (IST)
    Hero Image
    लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण के कारण परेशानी हो रही है।

    कटड़ा, राकेश शर्मा। कोरोना महामारी के बीच श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अाधार शिविर कटड़ा में स्थित अपना मुख्य रजिस्ट्रेशन कांउटर खोल दिया। बोर्ड का कहना है कि यात्रा पर आने वाले गरीब व निम्न वर्ग के लोगों को इंटरनेट के जरिए रजिस्ट्रेशन स्लिप हासिल करने में काफी परेशानी आ रही थी। यात्रा को लेकर उन्हें पेश आ रही इस समस्या को हल करने के लिए बोर्ड ने मुख्य रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलने का निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 महीने के बाद खुला यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर: श्रद्धालुओं को ऑनलाइन के साथ ही कटड़ा में यात्रा पंजीकरण केंद्रों पर ही यात्रा पर्ची उपलब्ध होती थी। कोरोना महामारी के चलते गत 18 मार्च को यात्रा स्थगित कर दी गई और यात्रा पंजीकरण केंद्र भी बंद कर दिए गए| इसके बाद 16 अगस्त को एक बार फिर वैष्णो देवी यात्रा को शुरू किया गया। राज्य प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद रख केवल ऑनलाइन पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया। यही व्यवस्था अब तक चली आ रही थी। अब जबकि सामान्य होते हालात के बीच श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, कई लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण के कारण परेशानी हो रही है।

    हर दिन 15000 श्रद्धालुओं को यात्रा करने की अनुमति दी गई है। इस समय दो से 3 हजार श्रद्धालु रोजाना यात्रा पर आ रहे हैं। इनमें भी गरीब व निम्न वर्ग के श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है। इन्हें ऑनलाइन यात्रा पर्ची हासिल करने में काफी परेशानी हो रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रख बोर्ड ने आज से पंजीकरण काउंटर खोल दिए। आज दोपहर को खोले गए इस काउंटर में फिलहाल एक ही कंप्यूटर केंद्र शुरू किया गया है।

    यात्रा पंजीकरण केंद्र खुलने से श्रद्धालु उत्साहित: वहीं शनिवार को एक बार फिर 9 महीने के उपरांत मुख्य यात्रा पंजीकरण केंद्र खुल जाने को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे। 9 महीने के उपरांत खुले इस मुख्य पंजीकरण केंद्र में सबसे पहले उधमपुर की श्रद्धालु योगेश्वरी शर्मा ने यात्रा पर्ची प्राप्त की। वहीं शनिवार बाद दोपहर 3:00 बजे तक करीब 200 श्रद्धालु यात्रा पर्ची प्राप्त कर चुके थे। श्रद्धालु निरंतर यात्रा पर्ची प्राप्त कर रहे थे। 

    कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशा निर्देशों किया जा रहा पालन: बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भले पंजीकरण केंद्र खोल दिया है परंतु यहां कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। पंजीकरण करवाने के लिए कतारों में खड़े श्रद्धालु जहां शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कर रहे हैं वहीं मुख्य पंजीकरण केंद्र के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर रखा गया है। काउंटर में प्रवेश करने से वाले श्रद्धाुल के लिए मॉस्क पहनना भी अनिवार्य है। दिशा-निर्देशों का पालन न करने वालों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा।

    तय समय पर खुलेगा तथा बंद होगा पंजीकरण केंद्र: शनिवार को दोपहर 12:00 बजे करीब 9 माह के उपरांत एक बार फिर यात्रा पंजीकरण केंद्र श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा खोल दिया गया। यह पंजीकरण केंद्र नियमित तौर पर तड़के 6:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। रात 10:00 बजे बंद कर दिया जाएगा। श्रद्धालु चाहे ऑनलाइन बुकिंग यात्रा पर्ची लेकर आए या फिर यात्रा पंजीकरण केंद्र से पर्ची प्राप्त करें पर श्राइन बोर्ड और राज्य प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत रोजाना 15000 श्रद्धालुओं को ही वैष्णो देवी यात्रा की अनुमति देगा| श्राइन बोर्ड प्रशासन का कहना है कि यह पंजीकरण केंद्र उन श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है जो ऑनलाइन यात्रा पर्ची लाने में असमर्थ हैं।