सैन्य सम्मान के साथ घर भेजा गया बलिदानी का पार्थिव शरीर, आतंकियों से लोहा लेते बलिदान हुए थे बलदेव चंद
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में शहीद लांस दफादार बलदेव चंद को सैन्य सम्मान के साथ विदा किया गया। एयरफोर्स स्टेशन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद सैनिक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले थे। उधमपुर के सियोजधार जंगल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वो शहीद हो गए थे। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू संभाग के उधमपुर जिले के सियोजधार जंगल में आतंकवादियों से लोहा लेते बलिदान हुए सेना के लांस दफादार बलदेव चंद का पार्थिव शरीर रविवार को सैन्य सम्मानपूवर्क घर भेजा गया।
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में सेना की व्हाइट नाइट कोर के चीफ आफ स्टाफ मेजर जनरल पीएस डागर ने बलिदानी सैन्यकर्मी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। बलिदानी सैनिक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के गंगलोह गांव के रहने वाले थे।
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर सेना के जवानों की टु़कड़ी ने शस्त्र उलटे कर अपने बलिदानी को सलामी दी। बलिदानी को श्रद्धांजलि देने वालों में डोडा-किश्तवाड-रामबन रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल, प्रदेश प्रशासन व सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
शुक्रवार देर शाम को उधमपुर ज़िले के सियोजधार जंगल में आतंकियों की तलाश के लिए चलाए गए एक अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में लांस दफादार बलदेव चंद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आतंकियों ने तलाशी अभियान चला रही सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के संयुक्त दल को निशाना बनाया था। इस दौरान घायल हुए लांस दफादार का अस्पताल में निधन हो गया था।
इसी बीच सियोजधार इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। घने जंगल व दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सेना, सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र को खंगाला जा रहा है। तलाशी अभियान के दाैरान ड्रोन, अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से क्षेत्र में छिपे आतंकियों की तलाश की जा रही हैं। फिलहाल छिपे आतंकवादियों से सुरक्षाबलों का सामना होने के कोई सूचना नही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।