Jammu Kashmir: बर्फबारी के कारण कई उड़ानें रद, आम लोगों को हो रही भारी परेशानी; प्रशासन ने दिए ये सख्त निर्देश
Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर के कई भागों में शनिवार रात को हो रही बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया। देश के बाकी हिस्सों के बीच हवाई यातायात रविव ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई भागों में शनिवार रात को हो रही बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। घाटी में बर्फबारी के कारण कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच हवाई यातायात रविवार को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया। वहीं जम्मू में भी बारिश लगातार जारी है।
सात उड़ानें पहले ही रद्द
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी के अनुसार सात उड़ानें पहले ही रद्द कर दी गई हैं जबकि शेष निर्धारित उड़ानों को बर्फबारी के कारण स्टैंडबाय पर रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि बर्फबारी कल देर रात शुरू हुई थी।
उड़ाने रद होने से यात्रियों को भी हुई भारी परेशानी
सुबह थोड़ी देर के लिए रुकी जिससे रनवे को साफ किया जा सका। हालांकि किसी भी उड़ान के संचालन से पहले बर्फबारी फिर से शुरू हो गई। उड़ाने रद होने से यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा है। कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हो रही है जबकि घाटी के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है।
प्रशासन ने सड़कों पर से सुबह से ही बर्फ हटाने का काम किया शुरू
प्रशासन ने सड़कों पर से सुबह से ही बर्फ हटाने का काम शुरू किया है ताकि वाहनों को आने जाने में कोई परेशानी न हो। अधिकारियों ने सड़कों पर फिसलन को देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है। जम्मू संभाग में भी रात से ही बारिश हो रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।