Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नीटाप के होटल त्रिनेत्र से संदिग्ध हालात में गिरने से मैनेजर की मौत, पुलिस में मामला दर्ज

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Dec 2021 09:57 AM (IST)

    पुलिस ने होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की है। पुलिस यह मानने को तैयार नहीं है कि वह बालकोनी से फिसला हो। वहीं रवि के गिरने की फुटेज वहां लगे सीसीटभ्वी में ...और पढ़ें

    Hero Image
    थाना प्रभारी अरुण कौल का कहना है कि सभी पहलुओं पर गाैर किया जा रहा है।

    ऊधमपुर, राज्य ब्यूरो : पत्नीटाप के होटल त्रिनेत्र में काम करने वाले मैनेजर रवि संब्याल की होटल की दूसरी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरने के कारण मौत हो गई। वह आठ साल से इसी होटल में काम कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना गत वीरवार रात को करीब 10.45 मिनट की है। होटल में काम करने वाला 26 वर्षीय मैनेजर रवि करीब 10.30 मिनट पर होटल के रूम में 232 में दाखिल हुआ और कुछ ही देर के बाद किसी के बालकोनी से गिरने की आवाज आई। उस समय होटल की रसाेई में काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी के गिरने की आवाज सुनी। वह तुरंत बाहर आए। देखा तो होटल का मैनेजर रवि घायल अवस्था में पड़ा था। उसे कर्मचारी तुरंत कुद अस्पताल में इलाज के लिए ले आए। लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित किया।

    इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस पूरे मामले से होटल प्रबंधन से लेकर मृतक के परिजन तक सदमे में है। होटल प्रबंधन का कहना है कि रवि आठ साल से इसी होटल में काम करता था। वह बटोत का रहने वाला था और उसके भाई ने भी इसी होटल में कुछ समय के लिए कामकिया है। सभी के साथ उसके मधुर संबंध थे। वह रात को होटल के रूम नंबर 232 में अकेला बगया। बालकोनी में कुर्सी और टेबल लगा हुआ था।

    बालकोनी में डेढ़ फुट की रेलिंग भी लगी हुई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की गई है। पुलिस यह मानने को तैयार नहीं है कि वह बालकोनी से फिसला हो। वहीं रवि के गिरने की फुटेज वहां लगे सीसीटभ्वी में कैद हुई है लेकिन जिस जगह से गिरा है, वहां पर सीसीटीवी नहीं था। ऐसे में रवि के बालकोनी से गिरने का अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

    बहरहाल पोस्टमार्टम करके उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों को हत्या की भी आशंका है। उन्होंने इस पूरी घटना की जांच करवाने की मांग की है। उधर थाना प्रभारी अरुण कौल का कहना है कि सभी पहलुओं पर गाैर किया जा रहा है। अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होेगा। मामले की जांच की जा रही है।