Jammu News: जम्मू-कश्मीर में हुआ बड़ा पुलिस फेरबदल, 75 में से 30 IPS अधिकारियों को मिली नई तैनाती
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 30 आईपीएस अधिकारियों समेत 75 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आरके गोयल द्वारा शनिवार रात जारी एक आदेश के अनुसार गांदरबल कुपवाड़ा पुलवामा डोडा रियासी रामबन पुंछ किश्तवाड़ और सांबा में नए जिला पुलिस प्रमुख नियुक्त किए गए हैं।

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 30 आईपीएस अधिकारियों समेत 75 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। स्थानांतरित किए गए लोगों में एक महानिदेशक रैंक का अधिकारी, तीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), नौ उप महानिरीक्षक (डीआईजी), 62 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने शनिवार रात जारी किया आदेश
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आरके गोयल द्वारा शनिवार रात जारी एक आदेश के अनुसार, गांदरबल, कुपवाड़ा, पुलवामा, डोडा, रियासी, रामबन, पुंछ, किश्तवाड़ और सांबा में नए जिला पुलिस प्रमुख नियुक्त किए गए हैं।
वरिष्ठ IPS अधिकारी दीपक कुमार को जेल महानिदेशक का मिला पद
बता दें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार को जेल महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है, जबकि एडीजीपी एसजेएम गिलानी एडीजीपी रेलवे होंगे। एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर विजय कुमार अगले आदेश तक अपने कर्तव्यों के अलावा सशस्त्र और कमांडेंट जनरल ऑफ होम गार्ड और एसडीआरएफ के भी प्रमुख होंगे।
प्रशासन ने छह रेंज डीआईजी के तबादले और पोस्टिंग का आदेश दिया, जिससे केवल उत्तरी कश्मीर अछूता रहा। जबकि सुनील गुप्ता को जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के DIG के रूप में तैनात किया गया है और वह DIG, राजौरी-पुंछ रेंज के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे, रईस मोहम्मद भट को DIG उधमपुर-रियासी रेंज के रूप में तैनात किया गया है।
श्रीधर पाटिल को DIG डोडा के रूप में मिली तैनाती
श्रीधर पाटिल को DIG डोडा के रूप में तैनात किया गया है। अल्ताफ अहमद खान को दक्षिण कश्मीर रेंज के डीआईजी पद पर तैनात किया गया है और वह मध्य कश्मीर रेंज के पद का भी प्रभार संभालेंगे। आईपीएस अधिकारी संदीप गुप्ता, शोभित सक्सेना, पीडी नित्या, अनुज कुमार।
मोहिता शर्मा को क्रमशः गांदरबल, कुपवाड़ा, डोडा, रामबन और रियासी जिले का एसएसपी नियुक्त किया गया है। जबकि युगल कुमार, विनय कुमार, अब्दुल कयूम, जाविद इकबाल को इस पद पर तैनात किया गया है। पुंछ, सांबा, किश्तवाड़ और पुलवामा जिलों के एसएसपी नियुक्त हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।