Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में टैक्स चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, राज्य कर विभाग ने 13 जगहों पर मारे ताबड़तोड़ छापे

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 11:56 AM (IST)

    जम्मू संभाग में राज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी रोकने के लिए कई जगहों पर छापे मारे। यह कार्रवाई फर्जी चालान जाली ई-वे बिल और गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट के मामलों को पकड़ने के लिए की गई। राज्य कर आयुक्त पी के भट्ट के नेतृत्व में 13 टीमों ने व्यावसायिक रिकॉर्ड और बिलों की जांच की।

    Hero Image
    जम्मू में 13 जगहों पर राज्य कर विभाग ने छापेमारी की है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। राज्य कर विभाग ने ट्रैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए जम्मू संभाग के कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे। विभागीय अधिकारियों को यह जानकारी मिली थी कि बिना असली माल या सेवा कर दिए केवल चालान जारी कर क्रेडिट लेने (फर्जी चालान), बिना टोल रिकॉर्ड वाले माल परिवहन दर्शाकर जाली ई-वे बिल जनरेट करना, जम्मू-कश्मीर से बाहर माल परिवहन दर्शाकर जाली ई-वे बिल बनाने और जाली दस्तावेजों व लेन-देन पर गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट अर्जित किए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर राज्य कर आयुक्त पी के भट्ट की देखरेख में 13 ठिकानों में छापेमारी की गई। विभाग द्वारा 13 टीमें गठित की गई थी। जिन्होंने व्यावसायिक रिकॉर्ड, बिल बुक्स, स्टाक्स आदि की जांच की और जीएसटी आदेशों का पालन किया या नहीं, इसका आकलन किया।

    पीके भट्ट ने कहा कि यह अभियान राजस्व की सुरक्षा और कर प्रणाली में निष्पक्षता सुनिश्चित रखने की दिशा में किया महत्वपूर्ण प्रयास है। सरकार के आदेशों का उल्लंघन वालों पर कार्रवाई की जाएगी। राज्य कर विभाग ने सभी करदाताओं को जीएसटी आदेशों का पालन करने को कहा और उन्हें सही रिकार्ड रखने की बात की कही।