Jammu : धूमधाम से श्रद्धपूर्वक मनाई गई भैरव अष्टमी, भैरव मंदिर में लगी 52 बिरादियों की मेल

भैरव मंदिर अपर बाजार चौक चबूतरा में विभिन्न जातियों की 52 बिरादरियों की मेल आयोजित की गई। सुबह से लेकर शाम तक पूजा-अर्चना चलती रही। पूरा बाजार पिछले कुछ दिनों से सजाया गया है। प्रतिदिन शाम को आरती तो रोज ही होती है।