न मिलेगी पालकी, न घोड़े-खच्चर.... वैष्णो देवी जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, व्यापारियों ने किया हड़ताल का एलान
Maa Vaishno Devi Ropeway Project Strike श्री माता वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के विरोध में कटड़ा में व्यापारियों ने 72 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है। बुधवार से भवन मार्ग पर घोड़ा पिट्ठू और पालकी सेवाएं बंद रहेंगी। स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। इस दौरान मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है।
जागरण संवाददाता, कटड़ा। Maa Vaishno Devi Ropeway Project: जम्मू-कश्मीर के कटड़ा में रोपवे परियोजना (Ropeway Project) को रोकने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के साथ श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को बेनतीजा रही। इसलिए संघर्ष समिति ने बुधवार से 72 घंटे के लिए कटड़ा बंद की घोषणा की है।
इस दौरान भवन मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि के रूप में कार्य करने वाले मजदूरों के अलावा स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। तीन दिन संघर्ष समिति से जुड़े व्यापारी और कामगार धरना-प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
कटड़ा में पीडब्ल्यूडी के डाक बंगला में जिला प्रशासन और संघर्ष समिति के साथ बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीसी रियासी निधि मलिक ने की।
बैठक में डीसी ने संघर्ष समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वह 72 घंटे की बंद के निर्णय को वापस लें, क्योंकि 27 दिसंबर को श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति का दौरा प्रस्तावित है। अगर कटड़ा में बंद-हड़ताल की गई तो इसका गलत संदेश जाएगा।
इस पर संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि रोपवे परियोजना का काम लगातार जारी है। लिहाजा बंद-हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
इसके बाद वह बाहर आ गए और बुधवार से भवन मार्ग और आधार शिविर कटड़ा में सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की घोषणा कर दी। इस बंद के दौरान तीन दिन मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं।
क्यों हो रहा आंदोलन
दरअसल, श्री माता वैष्णो देवी यात्रा (Shri Mata Vaishno Devi) को बढ़ावा देने के लिए श्राइन बोर्ड की ओर से बुजुर्ग, बच्चों तथा बीमार श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर रोपवे लगाया जा रहा है। इस परियोजना का वहां के व्यापारी विरोध कर रहे हैं।
उनका मानना है कि यदि इस मार्ग पर रोपवे (Ropeway Project at Vaishno Devi) लगा तो इसका प्रभाव उनके व्यवसाय पर पड़ेगा। यही कारण है कि आए दिन श्री माता वैष्णो देवी धाम पर हड़ताल का क्रम जारी है। श्राइन बोर्ड से हुईं बैठकें भी बेनतीजा निकलीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।