Jammu Kashmir: चमत्कारी माता के नाम से प्रसिद्ध है मां रणचंडी मचैल माता, देश-विदेश आते हैं लाखों श्रद्धालु
Machail Mata Kishtwar दुर्गम पहाड़ियों के बीच प्रकृति की गोद में बसा गांव मचैल जिला किश्तवाड़ से 95 किलोमीटर दूरी भूर्ज और भोट नाले के बीच में स्थित अत्यंत खूबसूरत गांव है। इस गांव के मध्य भाग में प्रसिद्ध मचैल माता का मंदिर बना हुआ है।

जम्मू, जागरण संवाददाता। दुर्गम पहाड़ियों के बीच प्रकृति की गोद में बसा गांव मचैल जिला किश्तवाड़ से 95 किलोमीटर दूरी भूर्ज और भोट नाले के बीच में स्थित अत्यंत खूबसूरत गांव है। इस गांव के मध्य भाग में प्रसिद्ध मचैल माता का मंदिर बना हुआ है।
इस मंदिर के मुख्य भाग के बीचोबीच समुद्र मंथन का आकर्षक और कलात्मक दृश्य अंकित है। मंदिर के बाहरी भाग में पौराणिक देवी देवताओं की कई मूर्तियां लकड़ी की पटिकाओं पर बनी हुई हैं। मंदिर के भीतर गर्भग्रह में मां चंडी एक पिंडी के रूप में विराजमान हैं। इस पिंडी के साथ ही दो मूर्तियां स्थापित की गई हैं, जिनमें एक मूर्ति चांदी की है। इस मूर्ति के बारे में कहा जाता है कि इसे बहुत समय पहले जंस्कार (लद्दाख) के बौद्ध मतावलंबी भोंटों ने मंदिर में चढ़ाया था। इसलिए इस मूर्ति को भोट मूर्ति भी कहते हैं। इन मूर्तियों पर कई प्रकार के आभूषण सजे हैं।
मचैल माता की कथा :
कहते हैं कि जब भी किसी शासक ने मचैल के रास्ते से होकर जंस्कार या लद्दाख के अन्य क्षेत्र पर चढ़ाई की तो अपनी विजय के लिए माता से प्रार्थना और मन्नत जरूर मांगी थी। सेना नायकों और योद्धाओं की इष्ट देवी होने के कारण ही इनका नाम रणचंडी पड़ा। जोरावर सिंह, बजीर लखपत जैसे सेना नायकों ने जब जंस्कार (लद्दाख) पर चढ़ाई की तो इस मार्ग से गुजरते हुए मां से प्रार्थना की और विजय हासिल की थी। 11947 में जब जंस्कार क्षेत्र पाकिस्तान के कब्जे में आ गया तो भारतीय सेना के कर्नल हुकम सिंह ने माता के मंदिर में मन्नत की और जब वह जीत कर आए तो मंदिर में भव्य यज्ञ के आयोजन के साथ-साथ देवी की धातु की मूर्ति स्थापित की गई। दूसरी मूर्ति कर्नल द्वारा चढ़ाई गई मूर्ति है।
मंदिर का इतिहास :
ठाकुर कुलवीर सिंह पाडर क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त थे तो उनका भी मचैल आना हुआ। यहां उन्हें माता की भव्यता और कृपा का एहसास हुआ और वह माता की भक्ति में लग गए। उन्होंने सन 1981 में मचैल यात्र का प्रारंभ किया। पहले यह यात्र छोटे से समूह तक ही सीमित थी, लेकिन किश्तवाड़ और गुलाबगढ़ का मार्ग खुलने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ती गई। बढ़ते-बढ़ते यह संख्या हजारों में पहुंच गई और यह स्थानीय यात्र न रहकर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से आए श्रद्धालुओं की भी यात्र बन गई।
प्रत्येक वर्ष मंदिर में जाती है छड़ी :
मचैल यात्रा इस वर्ष 25 जुलाई से शुरू हुई है जो अगस्त माह के अंत तक चलेगी। यात्रा के दौरान माता चंडी को छड़ी के रूप में चुनरियों से सजा एक बड़ा विशाल त्रिशुल जम्मू से माता रणचंडी के मचैल मंदिर में ले जाने की पर्मपरा है। जिसकी विधिवत पूजा की जाती है। इस वर्ष 18 अगस्त को छड़ी जम्मू के जैन बाजार से रवाना होगी। जिस में हजारों लोग ढोल, नगाड़ों, ढोंस नरसिंघे जैसे आंचलिक वाद्ययंत्रों के सुरीले और दिव्य रागों के साथ मां के जयकारे लगाते हुए चलते हैं। इस यात्रा का महत्वपूर्ण और पहला पड़ाव किश्तवाड़ होता है।
किश्तवाड़ में यात्रा का भव्य स्वागत होता है। यहां रात विश्रम और खाने पीने की व्यवस्ता की जाती है। अगले दिन हजारों की संख्या में स्त्री, पुरुष, बच्चे व वृद्ध इसमें शामिल होकर यात्रा की विदाई करते हैं। इसके बाद गुलाबगढ़, चशोती गांव में पड़ाव करने के बाद अगले दिन यात्रा यानि 22 अगस्त को मचैल गांव पहुंचेगी। यात्रा के दौरान जगह-जगह लंगर का इंतजाम होने के बावजूद स्थानीय लोग अपने घरों में भोजन कराते हैं। छड़ी के दौरान श्रद्धालु पैदल यात्रा करते है जो थोड़ी कठिन जरूर है, लेकिन प्रकृति के अनुपम दृश्यों, पहाड़ों से गिरते झरनों, लंबी छायादार वृक्षों, फूलों और कहीं-कहीं साथ चलते भोट नाले को निहारते हुए यात्री सारी थकान भूल जाते हैं। प्राकृति की गोद में की गई यह यात्रा श्रद्धालु जीवनभर नहीं भूलते। मंदिर में पहुंच कर मन उल्लास से भर जाता है। यहां पहुंचकर जैसे यात्री जन्म-जन्म के पुण्य प्राप्त कर बंधनों से मुक्त हो जाता है। अब यह यात्रा हजारों में रहकर लाखों श्रद्धालुओं में तबदील हो गई है। इस वर्ष यात्रा जिला आयुक्त किश्तवाड़ की देखरेख में चल रही है। इससे पूर्व मचैल के लोगों की बनाई हुई संस्था इस यात्रा का संचालन करती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (2)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।