Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu Kashmir: अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे सिल्क के सूट और लकड़ी का फर्नीचर, उपराज्यपाल ने किया जेकेआइ शोरूम का उद्घाटन

    By VikasEdited By:
    Updated: Sat, 19 Dec 2020 08:08 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर इंडस्ट्रीज (जेकेआइ) ने रेजीडेंसी रोड पर शहीदी चौक में यह शोरूम बनाया है जिसका शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उद्घाटन किया। साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस शोरूम में सिल्क के सूटों से लेकर लकड़ी का फर्नीचर तक उपलब्ध करवाया गया है।

    Hero Image
    जेकेआइ शोरूम का जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उद्घाटन किया।

    जम्मू, जागरण संवाददाता । कश्मीरी कढ़ाई की कपड़ों पर कारीगिरी हो या लकड़ी पर, हर तरफ इनकी मांग रहती है लेकिन अक्सर इनकी तलाश में लोगों को भटकना पड़ता है और कई बार ठगी का शिकार भी होना पड़ता है लेकिन अब खरीदाराें को कारीगरों के इन नायब हथकर्घा उत्पादों को वाजिब दाम पर एक छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिए जम्मू शहर में शोरूम खोला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर इंडस्ट्रीज (जेकेआइ) ने रेजीडेंसी रोड पर शहीदी चौक में यह शोरूम बनाया है जिसका शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उद्घाटन किया। साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस शोरूम में सिल्क के सूटों से लेकर लकड़ी का फर्नीचर तक उपलब्ध करवाया गया है। ग्यारह हजार वर्गफुट में तैयार यह शोरूम तीन मंजिला है। जेकेआई की फैक्टरी बड़ी ब्राह्मणा में है और वहां पर उत्पादन करने के बाद बिक्री के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं था। ऐसे में जेकेआई उत्पादों को भी बाजार उपलब्ध नहीं हो पा रहा था।

    जेकेआइ के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के साथ लोगों तक कारीगिरी के इन नूमनों को पहुंचाने के उद्देश्य से इस शोरूम को खोला गया। उद्घाटन अवसर पर उपराज्यपाल के सलाहकार बसीर अहमद खान, उद्याेग व वाणिज्य विभाग के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी, जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा व जेकेआई के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय हांडू मुख्य रूप से मौजूद रहे। उपराज्यपाल ने शोरूम का उद्घाटन करने के पश्चात सिल्क व ऊनी उत्पादों को एक ब्रांड नाम देने का सुझाव दिया। उन्होंने ब्रांड नाम पाने के लिए एक सार्वजनिक प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों से नाम के सुझाव मांगें जाए और जो सबसे अच्छा ब्रांड नाम उभर कर आए, वो अपनाया जाए।