राया में पावर रिसीविंग स्टेशन में लगाया कम क्षमता का ट्रांसफार्मर बना मुसीबत का कारण
ट्रांसफार्मर खुद तकनीकी खराबियों का शिकार बन रहा है जिसकी मरम्मत के लिए मैकेनिकल विंग अधिकारी व कर्मचारी अपना पसीना बहा रहे हैं। वहीं जो लुधियाना से बिजली के बड़े ट्रांसफार्मर को यहां तक पहुंचाने की जिस कंपनी पर जिम्मेवारी थी उसने भी अपने फर्ज के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई।

रामगढ़, संवाद सहयोगी : विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव राया स्थित पावर रिसीविंग स्टेशन के आठ एमवीए ट्रांसफार्मर में आई खराबी के बाद क्षेत्र में तीन दिन ठप रही बिजली सप्लाई सुचारु करने के लिए विभागीय स्तर पर पुराना पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया, लेकिन इस लगाए गए पांच एमवीए ट्रांसफार्मर ने विभागीय व आम लोगों की मुसीबतें कम करने के बजाय बढ़ाने का काम किया। पिछले करीब चार दिनों से इस कम क्षमता वाले पावर रिसीविंग स्टेशन की सप्लाई सामान्य तौर पर गांवों तक नहीं पहुंची।
आलम यह है कि पावर रिसीविंग स्टेशन के तीन फीडरों में से दो एक साथ चलाए जा रहे हैं। ऐसा करने के बावजूद भी जो सप्लाई एक घंटा सामान्य तौर पर चलनी चाहिए उसमें भी अघोषित कटौती हो रही है। यही नहीं कम क्षमता वाला लगाया ट्रांसफार्मर खुद तकनीकी खराबियों का शिकार बन रहा है, जिसकी मरम्मत के लिए मैकेनिकल विंग अधिकारी व कर्मचारी अपना पसीना बहा रहे हैं। वहीं जो लुधियाना से बिजली के बड़े ट्रांसफार्मर को यहां तक पहुंचाने की जिस कंपनी पर जिम्मेवारी थी उसने भी अपने फर्ज के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई। अब तो कंडी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बिजली के साथ पानी की किल्लत भी गहराने लगी है। यही नहीं निजी कारोबार व औद्याेगिक इकाईयों का बिजली से चलने वाला काम भी ठप पड़ने लगा है।
हर तरफ बिजली, पानी की समस्या को लेकर मचे हाहाकार को देखते हुए कांग्रेस ब्लाक प्रधान विजयपुर रघुवीर सिंह बागल ने विभाग व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर जमकर सवाल उठाए। उन्हाेंने कहा कि आज के समय में बिजली पानी जैसी मूलभूत सेवाएं सामान्य रूप से सुचारु रखना प्रशासन का फर्ज है, लेकिन यहां अपने फर्ज को न प्रशासन समझ रहा और न ही विभाग। ऐसे में लोग कैसे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करें और बिजली पानी जैसी सेवाओं में बेहतरी महसूस करें।
बागल ने कहा कि अब समय आ रहा है कि जम्मू की जनता एकजुट होकर बेहतर प्रशासनिक सेवाओं के लिए अपनी आवाज उठाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा जैसी कूटनीति अपनाने वाली सरकार जनता को कहीं का नहीं छोड़ेगी। इस संबंध में एसटीडी विभागीय एक्सईएन अशोक छिब्बर से बात की गई तो उन्होंने एक दो दिनों में नया ट्रांसफार्मर पावर रिसीविंग स्टेशन में स्थापित कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।