Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu News: जम्मू कश्मीर में पंचायत मतदाता सूची की पुनरीक्षण प्रक्रिया शूरू, चुनाव आयोग ने तैयारियों का लिया जायजा

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Fri, 05 Jan 2024 07:25 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर में पंचायत मतदाता सूची की पुनरीक्षण प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो जाएगी। वीरवार को प्रदेश चुनाव आयुक्त बीआर शर्मा ने संबधित अधिकारियों के साथ इस विषय में एक बैठक की और पुनरीक्षण प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि मौजूदा मतदाता सूचियों में तीन लाख के करीब नए मतदाता जुढ़ सकते हैं। पंचायतों का कार्यकाल अगले सप्ताह नौ जनवरी मंगलवार को समाप्त हो रहा है।

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर में मौजूदा पंचायतों का कार्यकाल अगले सप्ताह नौ जनवरी मंगलवार को समाप्त हो रहा है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू कश्मीर में पंचायत मतदाता  सूची की पुनरीक्षण प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो जाएगी। वीरवार को प्रदेश चुनाव आयुक्त बीआर शर्मा ने संबधित अधिकारियों के साथ इस विषय में एक बैठक की और पुनरीक्षण प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि मौजूदा मतदाता सूचियों में तीन लाख के करीब नए मतदाता जुढ़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर में मौजूदा पंचायतों का कार्यकाल अगले सप्ताह नौ जनवरी मंगलवार को समाप्त हो रहा है। पंचायतों के चुनाव इसी वर्ष लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद कराए जाएंगे।  प्रदेश चुनाव आयुक्त बीआर शर्मा की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में प्रदेश के सभी 20 जिला उपायुक्त,जम्मू और कश्मीर प्रांत के पंचायती राज विभाग के निदेशक ,राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, जम्मू-कश्मीर और अन्य संबधित अधिकारियों ने व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से एवं  वर्चुअल माध्यम से भाग लिया

    प्रदेश चुनाव आयुक्त ने बैठक में  मतदाता सूची के मसौदा प्रकाशन और आपत्तियां दर्ज करने के महत्व का उल्लेख करते हुए  संशोधन प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए जनवरी और फरवरी में विशेष शिविरों की योजना की रूपरेखा तैयार की।

    उन्होंने बताया कि मतदाता सूची मे बीते वर्ष  संशोधन के दौरान सात लाख से अधिक मतदाता जोड़े गए थे। अक्टूबर और नवंबर में अपनायी की मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया की मूल मतदाता सूची पर चर्चा करते हुए बीआर शर्मा ने कहा कि आगामी पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं संशोधन  प्रक्रिया में तीन लाख नए मतदाताों के जुढ़ने का अनुमान है।

    बैठक में अंतिम अद्यतन पंचायत मतदाता सूची की  साफ्ट/हार्ड प्रतियों की उपलब्धता पर चर्चा के दौरान बताया गया कि  नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए पहली जनवरी, 2024 की नई अर्हता तिथि रहेगी।

    बैठक के दौरान, मतदाता सूची (ईआर) की छपाई और आननलाइन और आफलाइन दोनों मोड में मतदाता सूचियों के प्रारूप के प्रकाशन पर ध्यान देने के साथ छपाई मशीनों सहित आवश्यक बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

    प्रदेश चुनाव आयुक्त ने  पंचायत नामावली में नए मतदाताओं को शामिल करने पर भी जोर दिया, इसके अलावा, बैठक में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ), सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (एईआरओ), पंचायत चुनाव बूथ अधिकारियों (एफईबीओ) और जिला वेबसाइटों पर अन्य विवरणों को अद्यतन करने पर भी चर्चा हुई।

    बैठक में मतदाता सूची अद्यतनीकरण और स्वीप गतिविधि से संबंधित प्रत्येक जिले की वित्तीय आवश्यकताओं  संशोधन के लिए एक अस्थायी कार्यक्रम, पुनरीक्षण प्रक्रियाओं के लिए एक पुस्तिका के निर्माण और अन्य प्रासंगिक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श भी हुआ।