Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: लद्दाख में सेरिंग ने किया नामांकन, हनीफा भी मैदान में उतरने को तैयार; किस संकट में कांग्रेस

    Updated: Fri, 03 May 2024 02:02 PM (IST)

    Ladakh Lok Sabha Seat लद्दाख में कांग्रेस की स्थिति ठीक नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस आलाकमान द्वारा तय पार्टी के उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सेरिंग नामग्याल लेह जिले के और हाजी हनीफा कारगिल जिले के रहने वाले हैं। लद्दाख लोकसभा सीट पर 20 मई को चुनाव होने हैं।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: लद्दाख में सेरिंग ने किया नामांकन

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Ladakh Lok Sabha Seat: लद्दाख में कांग्रेस के लिए सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस आलाकमान द्वारा तय पार्टी के उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कांग्रेस की कारगिल इकाई व नेशनल कान्फ्रेंस के समर्थन से हाजी हनीफा जान (Hazi Hanifa Jaan) भी चुनाव मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह आज निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

    ताशी ग्यालसन कर चुके हैं नामांकन

    सेरिंग नामग्याल लेह जिले के और हाजी हनीफा कारगिल जिले के रहने वाले हैं। इसके अलावा कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस के नेता सज्जाद कारगिली भी निर्दलीय नामांकन करने की तैयारी में है। भाजपा प्रत्याशी ताशी ग्यालसन (Tashi Gyalsan) एक दिन पहले ही नामांकन कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Maa Vaishno Devi: केवल इन श्रद्धालुओं को जुलाई माह से मिलेगी मुफ्त बैटरी कार सेवा, बाकियों को करनी होगी जेब ढीली

    इस स्थिति में लद्दाख सीट पर चौतरफा सियासी घमासान देखने को मिल सकता है। बागी तेवर दिखाने वाले लद्दाख के भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के नामांकन पत्र दाखिल करने के आसार कम ही हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी सेरिंग दोरजे ने लेह में पार्टी कार्यकर्ताओं के सथ बड़ी रैली निकाली।

    लद्दाख के एजेंड़ों को बढ़ाने का लक्ष्य

    इसके बाद रिट्रनिंग अधिकारी संतोष सुखदेवे के कार्यालय में जाकर नामांकन पत्र जमा किया। कांग्रेस के टी नामग्याल और स्मानले दोरजे ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह लद्दाख के एजेंडों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं।

    लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा समेत कई मांग

    कांग्रेस लद्दाख में संविधान का छठा शेड्यूल प्रभावी बनाने को समर्पित है। वह लद्दाख के राज्य दर्जे, संवैधानिक सुरक्षा समेत उन सभी मुद्दों को प्रभावी बनाएंगे, जिन्हें लेह एपेक्स बाडी व कारगिल डेवेलपमेंट एलायंस उठा रही है। इस मौके पर लद्दाख कांग्रेस के अध्यक्ष रिगजिन जोरा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लद्दाख के लोगों से किए चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है।

    नामांकन का अंतिम दिन आज

    लद्दाख सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई है। छह मई तक अपना नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस सीटपर 1,84,268 मतदाता हैं। इनमें 7462 युवा पहली बार मतदाता बने हैं। इस सीट पर 20 मई को मतदान हैं।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कश्मीर में न 370 न राज्य के दर्जे पर बात, कश्मीरी चाहते हैं बिजली-पानी और रोजगार