उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तिरंगा रैली को दिखाई हरी झंडी, 'आजादी का अमृत महोत्सव' में सराबोर हुआ पूरा देश
Tiranga Rally in Jammu-Kashmir आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज देशभर में तिरंगा रैली निकाली जा रही है। इसी सिलसिले में जम्मू-कश्मीर में ...और पढ़ें

जम्मू, एजेंसी। Independence day 2023: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज देशभर में तिरंगा रैली निकाली जा रही है। इसी सिलसिले में जम्मू-कश्मीर में भी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मद्देनजर तिंरगा रैली निकाली जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई। डल झील के किनारे एसकेआईसीसी से बॉटनिकल गार्डन से तिरंगा रैली की शुरुआत की गई।
तिरंगे से चमका जम्मू-कश्मीर का आसमान
स्वतंत्रता दिवस से पहले डल झील में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर का आसमान तिरंगे से चमक रहा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं जिन्होंने कश्मीर के लोगों के दिलों में उत्साह भरा और उन्हें एकजुट किया।
जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने हाथों में उठाया तिरंगा
उपराज्यपाल ने कहा कि आज युवा अपने हाथों में तिरंगा उठा रहे हैं। उन्होंने तिरंगा रैली में शामिल होने के लिए लोगों के अटूट समर्पण में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश' और 'हर घर तिरंगा' की भावना को हमें एकजुट करना चाहिए क्योंकि हम इस नेक प्रयास पर आगे बढ़ रहे हैं।
पुलिस महानिदेशक ने भी तिरंगा रैली में लिया भाग
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने भी तिरंगा रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें गर्व महसूस हो रहा है कि हम आज 'तिरंगा रैली' का हिस्सा थे। इस साल की रैली पिछले साल की तुलना में बड़ी थी। हम देश की शांति के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। कश्मीर एडीजीपी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस रैली से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर, जिला प्रशासन अनंतनाग ने नगरपालिका समिति दूरू अनंतनाग, जम्मू कश्मीर पुलिस, स्थानीय स्कूलों और सीआरपीएफ के सहयोग से शनिवार को "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत दक्षिण कश्मीर में अब तक की सबसे लंबी तिरंगा रैली आयोजित की गई है।
पीएम ने 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में भाग लेने का किया आग्रह
विशाल तिरंगा रैली के दौरान देशभक्ति और राष्ट्रवाद का जोश देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के लोगों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया।
स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में शामिल होंगे 1,800 विशेष अतिथि
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है और लोगों से हर घर तिरंगा वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने का आग्रह कियालाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में पूरे भारत से लगभग 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे।
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस से पहले 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए डल झील के किनारे एसकेआईसीसी से बॉटनिकल गार्डन तक तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/LhPlTGkQf0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।