Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG सिन्‍हा ने गाजीपुर में माता तेतारा देवी की प्रतिमा का किया अनावरण, नौ सालों में हुए विकास पर भी डाला प्रकाश

    By rohit jandiyalEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 10:04 PM (IST)

    उपराज्‍यपाल सिन्‍हा ने गाजीपुर में माता तेतारा देवी की प्रतिमा का अनावरण किया है। उपराज्यपाल ने पिछले 9 वर्षों में शिक्षा से लेकर आर्थिक विकास तक कई क्षेत्रों में देश द्वारा की गई प्रगति पर प्रकाश डाला। क्षेत्र में लड़कियों की शिक्षा के लिए उच्च मानक स्थापित करने और छात्र जीवन में परिवर्तन और विकास में जबरदस्त योगदान देने में सबसे आगे रहने के लिए कॉलेज की सराहना की।

    Hero Image
    LG सिन्‍हा ने गाजीपुर में माता तेतारा देवी की प्रतिमा का किया अनावरण (फाइल फोटो)

    जम्मू, राज्य ब्यूरो: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीरवार को गाजीपुर में माता तेतारा देवी सचिदानंद गर्ल्स डिग्री कालेज में तेतारा देवी की प्रतिमा का अनावरण किया। उपराज्यपाल ने क्षेत्र में लड़कियों की शिक्षा के लिए उच्च मानक स्थापित करने और छात्र जीवन में परिवर्तन और विकास में जबरदस्त योगदान देने में सबसे आगे रहने के लिए कॉलेज की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Jammu: 'विपक्षी दलों की बैठक में आजाद, बुखारी और लोन के दलों को क्‍यों नहीं बुलाया'; तरुण चुग ने उठाए सवाल

    प्रगति पर प्रकाश डाला

    उपराज्यपाल ने पिछले 9 वर्षों में शिक्षा से लेकर आर्थिक विकास तक कई क्षेत्रों में देश द्वारा की गई प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे, विनिर्माण, कृषि में प्रगति वास्तव में अभूतपूर्व है और विकास आज राजनीति में मुख्य मुद्दा बन गया है। देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव की बयार बह रही है।

    नई विकास समर्थक मानसिकता ने समाज में जमा ली जड़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में भारत का सपना साकार हुआ है और एक नई कार्य संस्कृति और एक नई विकास समर्थक मानसिकता ने समाज में जड़ें जमा ली हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों के परिवर्तनकारी परिवर्तन प्रत्येक नागरिक को विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में योगदान देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख हस्तियां और सभी क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: जम्‍मू-कश्‍मीर सीमा पर मिला पाकिस्‍तानी गुब्‍बारा, पुलिस ने शुरू की जांच; पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले