Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में विकास और सुशासन को सुनिश्चित बनाने की प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी जरूरी : मनोज सिन्हा

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 08:18 PM (IST)

    उपराज्यपाल ने गत रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश में स्थापित 4239 यूथ क्लब का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि इन क्लबों के माध्यम से एक लाख से ज्याद युवाओं को विभिन्न स्वयंसेवी गतिविधियाें का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    Hero Image
    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश में स्थापित 4239 यूथ क्लब का उदघाटन किया।

    श्रीनगर, राज्य ब्यूराे। युवा शक्ति को राष्ट्रनिर्माण और सकारात्मक गतिविधियों में लगाने और केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर प्रदेश में विकास और सुशासन को सुनिश्चित बनाने की प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यूथ क्लब बनाए गए हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा औपचारिक रुप से यूथ क्लबों का उद्घाटन करने के बाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए विभिन्न जिलों मे यूथ क्लबों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्लब युवाओं के सशक्तिकरण के प्रति प्रदेश सरकार की सकंल्पबद्धता को भी साबित करते हैं। हम युवाओं को जम्मू-कश्मीर में प्रशासन, विकास समेत जीवन के हर क्षेत्र में पूरी तरह भागीदार बनाना चाहते हैं,क्योंकि समाज में एक समावेशी और टिकाऊ बदलाव लाने में, जम्मू कश्मीर के समक्ष कठिन चुनौतियों को हल करने के लिए नवान्मेषी समाधान खोजने में वह पूरी तरह समर्थ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराज्यपाल ने गत रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश में स्थापित 4239 यूथ क्लब का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि इन क्लबों के माध्यम से एक लाख से ज्याद युवाओं को विभिन्न स्वयंसेवी गतिविधियाें का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि वह अपनी तीन प्रमुख जिम्मेदारियों को जरुर पूरा करें। मौजूदा पीढ़ी को उसका लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करें, नवोदित पीढ़ी का मार्गदर्शन करें और बड़ों के सामाजिक योजनाओं के प्रति जागरुक बनाएं।

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि युवाओं को नशाखोरी से बचाते हुए सकारात्मक व रचनात्मक गतिविधियों से उनके जीवन में बदलाव लाने तक, आपको समाज में बदलाव लाने में एक अहम भूमिका निभानी है। युवाओं के सशक्तिकरण की यहां कई सरकारी योजनाएं और अाप जैसे बदलाव के वाहकों के जरिए, हम प्रदेश के युवा लड़के-लड़कियाें को आजीविका के विभिन्न साधन और अवसर उपलब्ध करा सकते हैं।

    उन्होंनेे कहा कि जब मैं यहां जम्मू-कश्मीर के नौजवानाें को समाज कल्याण के कार्याें में पूरी निष्ठा और लगन से काम करते देखता हूं तो मुझे बहुत खुशी हाेती है। यहां नौजवानों में यह भावना पहले से ही है। उन्होंने कहा कि इस भावन को ध्यान में रखते हुए हमने स्वयंसेवकों को यूथ क्लबों में शामिल युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बार में पूरा प्रशिक्षण देने का फैसला किया है, ताकि वह आम लोगों और प्रशासन के बीच एक पुल बन सकें। युवाओं को पंचायत स्तर पर स्वयंसेवकों के नेतृृत्व में आने वाली गतिविधियों की योजना तैयार करने से लेकर उन्हें लागू करने में, उनके बारे में फैसला लेने संबंधी सभी गतिविधियों में उन्हें भागीदार बनाया जाएगा।

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए देश भर के नामी कोचिंग, कौशल विकास और वित्तीय सेवा संस्थानों के विशेषज्ञों को जम्मू-कश्मीर में लाया जाएगा। उन्होंने मिशन यूथ की पूरी टीम को निर्देश दिया कि वह इस बात को सुनिश्चित बनाएं कि सभी यूथ क्लबों के सदस्यों का देश के युवा नेताओं, समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे युवाओं व अन्य लोगों से संवाद-संपर्क हो। इसके लिए देश भर के युवा नेताओं को जम्मू-कश्मीर में आने का न्यौता भी दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner