जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीदों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि, अर्पित किए श्रद्धासुमन
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। बुधवार को ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के कई अधिकारी शहीद हो गए। शहीदों में कर्नल मनप्रीत सिंह और बलिदानी मेजर आशीष धौंचक भी थे जिनको गुरुवार को चिनार कोर मुख्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपराज्यपाल ने दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र भेंट कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

जम्मू, जागरण संवाददाता: दक्षिण कश्मीर के गडोल, अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कई जवान शहीद हो गए। शहीदों में कर्नल मनप्रीत सिंह और बलिदानी मेजर आशीष धौंचक भी थे जिनको गुरुवार को चिनार कोर मुख्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दोनों शहीदों को तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र भेंट कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।