Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashmir के अवंतीपोरा से LeT का हाईब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार-गोला बारूद बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Vikas Abrol
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 07:20 PM (IST)

    LeT Terrorist Arrested Awantipora दक्षिण कश्मीर के पांपोर अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी आबिद अहमद शेख को पकड़ा है। उसके कब्जे ...और पढ़ें

    Hero Image
    काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    श्रीनगर,जेएनएन। दक्षिण कश्मीर के पांपोर अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी आबिद अहमद शेख को पकड़ा है। उसके कब्जे से काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अवंतीपोरा के लाडू इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नाका लगाया था। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध को सुरक्षाबलों और पुलिस ने रुकने का इशारा किया। ऐसे में जब उसने भागने का प्रयास किया तो उसे तुरंत पकड़ लिया गया। आतंकी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और ग्रेनेड बरामद हुआ है। हाईब्रिड आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित है। उसकी पहचान आबिद अहमद शेख पुत्र अब्दुल अजीज शेख निवासी सतपोखारन के रूप में हुई है। आरंभिक पूछताछ में पकड़े गए आतंकी ने कबूला कि वह एलईटी कमांडर के संपर्क में था और वह हथियारों को अन्य आतंकियों तक भी पहुंचाता था। खरयू पुलिस स्टेशन में आतंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें