Move to Jagran APP

Ladakh : लेह-मनाली मार्ग बर्फबारी से बंद, अगले 12 घंटों तक कई हिस्सों में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना

बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों में भी फिसलन हो गई है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। लद्दाख में सर्दियों का मौसम अक्टूबर से शुरू होकर फरवरी महीने तक होता है। मार्च से लद्दाख में मौसम ठीक होने लगता है।

By vivek singhEdited By: Rahul SharmaPublished: Tue, 27 Sep 2022 09:13 AM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2022 09:13 AM (IST)
Ladakh : लेह-मनाली मार्ग बर्फबारी से बंद, अगले 12 घंटों तक कई हिस्सों में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना
आने वाले दिनों में लद्दाख में ठंड में वृद्धि होना अब तय है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : लद्दाख के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने से सर्दियां शुरू हो गई हैं। खारदूंगला, चांगला समेत कई इलाकों में बर्फबारी से सोमवार लेह-मनाली मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। कारगिल के जंंस्कार इलाके में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई थी। जंस्कार के साथ लद्दाख के कई ऊपरी इलाकों में भी हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटों तक लद्दाख के कई हिस्सों में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा है।

loksabha election banner

बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों में भी फिसलन हो गई है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। लद्दाख में सर्दियों का मौसम अक्टूबर से शुरू होकर फरवरी महीने तक होता है। मार्च से लद्दाख में मौसम ठीक होने लगता है।

ऐसे में सर्दियों में बंद रहने वाले श्रीनगर-लेह व लेह मनाली-हाईवे के खुलने से लेह व कारगिल जिलों में सड़क मार्ग से पर्यटकों की आमद का सिलसिला जोर पकड़ लेता है। बर्फबारी के बाद लद्दाख प्रशासन ने लेह-मनाली हाईवे पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

आमतौर पर लद्दाख में अक्टूबर के आरंभ में मौसम करवट लेता है। इस बार जम्मू कश्मीर व लद्दाख में बारिश के कारण मौसम ने करवट ले ली है। आने वाले दिनों में लद्दाख में ठंड में वृद्धि होना अब तय है।

लद्दाख पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को सलाह दी है कि लद्दाख आते समय वे गर्म कपड़े जरूर लाएं। लद्दाख के ऊपरी हिस्सों में सितंबर में बर्फबारी शुरू होने से ङ्क्षवटर टूरिज्म पर आश्रित क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। अक्टूबर से लद्दाख में ङ्क्षवटर खेलों के आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियां शुरू हो जाएंगी। लद्दाख में नवंबर से आइस हाकी व स्नो स्कीइंग करने के लिए पर्यटक आने लगते हैं। दिसंबर से बर्फ में खेले जाने वाले खेल माहौल को गर्माते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.