Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: एक साथ दुनिया से रुख़्सत हुए दो भाई, कश्मीर की सैर बनी काल, हर आंख दिखी नम

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:08 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए सड़क हादसे में झीडी जम्मू के दो भाइयों की दुखद मौत हो गई। सोनू कुमार जो दो छोटी बेटियों के पिता थे और अपने परिवार का सहारा थे और जोंटी जो शादी की तैयारी कर रहे थे दोनों की इस हादसे में जान चली गई। यह घटना तब हुई जब वे श्रीनगर घूमने जा रहे थे।

    Hero Image
    दोनों का अंतिम संस्कार चिनाब नदी के तट पर किया गया, जहाँ माहौल बहुत भावुक था।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर क्षेत्र के गालंदर इलाके में बीते रविवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में जम्मू के झीड़ी इलाके के रहने वाले दो रिश्ते के भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को अखनूर स्थित चिनाब नदी के तट पर एक साथ किया गया। इस हृदयविदारक दृश्य को देख वहां मौजूद हर आंख नम हो गई। दोनों को अंतिम विदाई देते समय वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए थे।

    कानाचक्क में स्थित देव स्थान झीडी के साथ लगते गांव ढब दित्ता के रहने वाले सोनू कुमार पुत्र अशोक कुमार और उसके बुआ के बेटे जांटी पुत्र तरसेम लाल की इस भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दोनों के घर साथ साथ ही है।

    दो छोटी बच्चियों का पिता था सोनू

    हादसे में जान गंवाने वाले 24 वर्षीय सोनू कुमार, निवासी ढब दित्त्ता (कानाचक्क), अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। सात साल पहले पिता के निधन के बाद सोनू ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली थी। लोहे के दरवाज़े-खिड़कियां बनाने का काम कर वह घर चला रहा था। वह दो छोटी बेटियों का पिता था। अब उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी उसकी पत्नी और मां पर आ गई है। सोनू के परिवार में उसकी मां, दो बहनें और एक छोटा भाई हैं।

    शादी की तैयारी कर रहा था जोंटी, मौत ने बीच राह में छीना

    हादसे में जान गंवाने वाला दूसरा युवक, 25 वर्षीय जोंटी पुत्र तरसेम लाल (सोनू का फुफेरा भाई), भी अपने घर का इकलौता सहारा था। चार साल पहले पिता की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद जोंटी ने झीड़ी के पास एक दवा की दुकान शुरू की, जो अच्छी चल रही थी। उसकी मां बेटे के लिए रिश्ता तलाश रही थीं, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। बेटे शादी से पूर्व ही इस दुनिया को अलविदा कह कर चला गया। जोंटी की एक ही बहन है।

    कश्मीर की सैर बनी काल

    पांच दोस्त रविवार देर रात को नई स्कार्पियो गाड़ी में कश्मीर घूमने निकले थे। पत्नीटाप में रात बिताने के बाद जब वे श्रीनगर की ओर बढ़े, तो पंपोर के पास उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में सोनू और जोंटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए। दोनों मृतकों के शव सोमवार रात उनके गांव लाए गए, जहां शोक की लहर दौड़ गई।