Jammu News: JKSSB की Assistant Scientific Officer के दस्तावेजों की जांच का ये है आखिरी दिन, बोर्ड ने दिए आदेश
Jammu Kashmir News जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने गृह विभाग में असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर के कई पदों के लिए उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए आखिरी मौका 15 का दिया है। बता दें इससे पहले कंसीडरेशन जोन के तहत आने वाले उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों की जांच के लिए कमेटी के पास 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच हाजिर होना था।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu Kashmir News जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड(Jammu and Kashmir Service Selection Board) ने गृह विभाग में असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए आखिरी मौका दिया है। बोर्ड की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा विभिन्न पदों के लिए हुई थी।
जिसमें असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर नारकोटिक्स, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर केमिस्ट्री एंड टॉक्सिकोलाजी, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर डीएनए, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर बायोलॉजी एंड सेरोलॉजी।
असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर फिजिक्स, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर बैलिस्टिक, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर डाक्यूमेंट, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर साइबर फारेंसिक शामिल थे।
कंसीडरेशन जोन के तहत आने वाले उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों की जांच के लिए दस्तावेज जांच कमेटी के समक्ष 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच पेश होना था। मगर कई उम्मीदवार विभिन्न कारणों से निर्धारित तिथि पर कमेटी के समक्ष पेश नहीं हुए। उन्हें अब 15 फरवरी को पेश होने का आखिरी मौका दिया जा रहा है।
इसके बाद उनके किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, दो फोटो, पहचान पत्र का असली दस्तावेज आधार कार्ड या वोटर कार्ड या पैन कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र, संबंधित शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, डोमिसाइल प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेज लाने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।