Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: सरकारी जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा, JDA ने गिराया ढांचा; जमीन को कराया मुक्त

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:53 AM (IST)

    जम्मू के भगवती नगर क्षेत्र में आसाराम बापू के आश्रम से सटी सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। आश्रम के संचालकों पर आरोप है कि उन्होंने 10 कनाल विवादित जमीन पर तारबंदी कर पौधे लगा दिए थे। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अवैध ढांचे को हटाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस जमीन को लेकर जेडीए और आश्रम के बीच कोर्ट में केस विचाराधीन है।

    Hero Image
    सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ भगवती नगर में एकत्र हुए स्थानीय लोग

    जागरण संवाददाता,जम्मू। शहर के भगवती नगर क्षेत्र में सोमवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब आसाराम बापू के आश्रम से सटी सरकारी जमीन पर कब्जे को हटाया गया।

    आरोप है कि आश्रम के संचालकों और अनुयायियों ने लगातार तीन दिन तक सरकारी अवकाश रहने और किश्तवाड़ के चशोती त्रासदी के बाद प्रशासन की व्यस्तता के बीच 10 कनाल विवादित जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास किया।

    जमीन पर तारबंदी कर लगा दिए थे पौधे

    सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने अवैध ढांचे को हटा कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। संचालकों व अनुयायियों ने जमीन पर तारबंदी कर पौधे लगा दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जमीन को लेकर जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) और आश्रम के बीच पहले से ही कोर्ट में केस विचाराधीन है और कोर्ट ने इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।

    स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद अमला मौके पर पहुंचा। आश्रम के संचालक व कुछ अनुयायी भी पहुंचे थे, लेकिन भारी पुलिस बल व लोगों का गुस्सा देखकर वे वहां से चले गए।

    तहसीलदार परमदीप स्वयं मौके पर पहुंचे

    अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जम्मू खास के तहसीलदार परमदीप स्वयं मौके पर पहुंचे। जेडीए की ओर से डायरेक्टर लैंड मैनेजमेंट गरबी रशीद की अध्यक्षता में टीम मौके पर पहुंची। जेडीए की तहसीलदार राशि दत्ता व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से तारबंदी हटा दी गई।