Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LAHDC Kargil Election Results 2023: कांग्रेस-नेशनल कान्फ्रेंस के दो-दो उम्मीदवार जीते, भाजपा को मिली एक सीट

    By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 05:56 PM (IST)

    LAHDC Kargil Election Results 2023 केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की कारगिल हिल डेवेलपमेंट काउंसिल चुनाव में मतगणना रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। काउंसिल की 26 सीटों के लिए मतगणना के परिणाम देर शाम तक आ जाएंगे। पॉलिटेक्निक कॉलेज कारगिल में इस समय 9 चरणों में होने वाली मतगणना के लिए पहले चार चरणों में काउंसिल की 12 सीटों की गिनती होनी है।

    Hero Image
    कांग्रेस -नेशनल कांफ्रेंस के दो - दो उम्मीदवार जीते, भाजपा को मिली एक सीट। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। LAHDC Kargil Election Results 2023: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की कारगिल हिल डेवेलपमेंट काउंसिल चुनाव में मतगणना (Kargil Hill Development Council Election) रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। काउंसिल की 26 सीटों के लिए मतगणना के परिणाम देर शाम तक आ जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलिटेक्निक कॉलेज कारगिल (Polytechnic College Kargil) में इस समय 9 चरणों में होने वाली मतगणना के लिए पहले चार चरणों में काउंसिल की 12 सीटों की गिनती होनी है। चुनाव अधिकारी व कारगिल के डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत सूसे ने मतगणना केंद्र का दौरान कर तैयारियों का जायजा लिया।

    कारगिल हिल काउंसिल मैं कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस ((National Conference) की अच्छी शुरुआत , दो - दो उम्मीदवार जीते, भाजपा (BJP) को मिली एक सीट। कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल समद ने रणबीरपोरा-द्रास सीट 575 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1949 वोट मिले। नेशनल कांफ्रेंस के मुबारक शाह नकवी को 1374 व भाजपा के फैयाज अहमद कारी को 545 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 3896 वोट पड़े।

    यह भी पढ़ें: LAHDC elections 2023: पहले चार चरणों में 12 सीटों की काउंटिंग जारी, देर शाम तक सभी 26 सीटों का आएगा परिणाम

    वहीं कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार अब्दुल हादी ने ताई-सुरु सीट पर 261 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1717 वोट मिले,नेशनल कांफ्रेंस के सैयद अब्बास को 1456 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 3185 वोट पड़े।

    नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार काचो मुहम्मद फ़िरोज़ ने पश्कुम क्षेत्र में 350 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1756 वोट मिले, उनके बाद मुहम्मद अली (निर्दलीय) को 1406 वोट और अहमद हुसैन (आप) को 130 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 3309 वोट पड़े।

    भाजपा उम्मीदवार पद्मा दोरजे स्टैकचाय खंगराल सीट 177 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें 1007 वोट मिले, उनके बाद सैयद हसन (कांग्रेस) को 830 वोट और गुलाम हुसैन (जेकेएनसी) को 479 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 2656 वोट पड़े।

    नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार फुनचुक ताशी ने पदुम निर्वाचन क्षेत्र में 54 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें 1745 वोट मिले, भाजपा के स्कालज़ांग वांग्याल को 1691 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 3455 वोट पड़े। कारगिल हिल काउंसिल चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन मुंशी ने चोस्कोर सीट 434 वोटों के अंतर से जीती। उन्हें 1447 वोट मिले, उनके बाद नेशनल कांफ्रेंस के मोहम्मद रज़ा को 1013 और भाजपा के बशीर अहमद को 174 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 2655 वोट पड़े।

    नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मंज़ूर उल हुसैन ने योरबाल्टक निर्वाचन क्षेत्र में 90 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1452 वोट मिले, उनके बाद निर्दलीय काचो अहमद अली खान को 1362 वोट और भाजपा के मोहम्मद हसन पाशा को 439 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 3276 वोट पड़े।

    निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद ने बारसू सीट पर 228 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1411 वोट मिले, उनके बाद गुलाम अब्बास वज़ीर (कांग्रेस) को 1183 वोट और अब्दुल हानी (भाजपा) को 51 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 2653 वोट पड़े।

    कांग्रेस उम्मीदवार आगा ऐनुल हुदा ने 1128 वोटों के अंतर से पारकाचिक सीट जीत ली। उन्हें 2165 वोट मिले, उनके बाद गुलाम मोहम्मद (निर्दलीय) को 1037 वोट मिले। कुल 3215 वोट पड़े।

    नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार गुलाम हैदर ने 416 वोटों के अंतर से लंकेर्ची सीट जीत ली। उन्हें 1203 वोट मिले, उनके बाद कांग्रेस के मोहम्मद सादिक को 786 वोट, निर्दलीय सैयद शम्सुद्दीन को 289 वोट और भाजपा के bमंसूर हुसैन को 127 वोट मिले।

    कुल 2488 वोट पड़े.

    नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार सैयद मुजतबा ने ट्रेस्पोन सीट 186 वोटों के अंतर से जीत ली। उन्हें 1292 वोट मिले, निर्दलीय नवाज अली को 1106 वोट व निर्दलीय अहमद हुसैन को 750 वोट मिले।कुल 3160 वोट पड़े।

    नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद सज्जाद ने सालिस्कट सीट 200 वोटों के अंतर से जीत ली। उन्हें 1144 वोट मिले, सैयद हसन (कांग्रेस) को 944 वोट और अहमद हुसैन (भाजपा) को 66 वोट मिले। कुल 2164 वोट पड़े.

    निर्दलीय उम्मीदवार सैयद अली ने गुंड मंगलपुर सीट 335 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1313 वोट मिले, कांग्रेस के मोहम्मद अब्बास को 978 वोट, सैयद मेहदी (निर्दलीय) को 418 वोट और नासिर हुसैन (भाजपा) को 67 वोट मिले। कुल 2856 वोट पड़े.

    कांग्रेस उम्मीदवार स्टैनज़िन जेगमिट ने 79 वोटों के अंतर से कार्शा सीट जीती। उन्हें 1509 वोट मिले। भाजपा के रिगज़िन त्सेवांग को 1430 वोट मिले। कुल 2946 वोट पड़े.

    भाजपा उम्मीदवार स्टैनज़िन लाकपा ने कारगिल हिल काउंसिल की छा सीट 234 वोटों के अंतर से जीत ली । उन्हें 798 वोट मिले, उनके बाद तेनज़िन सोनम (कांग्रेस) को 564 वोट मिले। कुल 1371 वोट पड़े।

    नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार आशिक अली ने 1124 वोटों के अंतर से थांगडुम्बुर सीट जीत ली। उन्हें 1643 वोट मिले, उनके बाद भाजपा के मोहम्मद अली को 519 वोट मिले।

    कुल 2193 वोट पड़े।

    यह भी पढ़ें: ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन आरोपियों को रेलवे पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा