Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh में जल्द बनकर तैयार होगी दक्षिण पूर्व एशिया की पहली नाइट स्काई सेंचुरी, PM Modi कर सकते हैं उद्घाटन

    By vivek singhEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 06:31 AM (IST)

    जितेंद्र सिंह ने कहा कि जब देश चंद्रयान-3 और आदित्य-एल1 सौर मिशन की सफलता का जश्न मना रहा है तब ऐसे में दुनिया में अपनी तरह का यह 15वां या 16वां डार्क स्काई रिजर्व सेंचुरी सबको आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोगों ने वर्ष 1949 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से केंद्र शासित प्रदेश मांगा था। उनकी इस मांग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है।

    Hero Image
    हानले में जल्द बनकर तैयार होगी नाइट स्काई सेंचुरी (file photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि लद्दाख के हानले में जल्द ही दक्षिण पूर्व एशिया की पहली नाइट स्काई सेंचुरी बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने रविवार को नई दिल्ली में लद्दाख का गौरव फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाइट स्काई सेंचुरी का उद्घाटन करें। इसके लिए हमने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय व वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद की ओर से प्रधानमंत्री से आग्रह किया है। इस प्रदर्शनी का आयोजन लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद द्वारा सेंटर फार हिमालयन एशियन स्टडीज एंड इनगेजमेंट के सहयोग से किया जा रहा है। फोटो प्रदर्शनी दो दिसंबर तक जारी रहेगी।

    सबको आकर्षित करेगी...

    लेह जिले के हानले में 1,073 वर्ग किलोमीटर में फैला नाइट स्काई सेंचुरी चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित है। समुद्र तल से करीब 4500 मीटर की ऊंचाई पर हानले में भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान के भारतीय खगोलीय वेधशाला में दुनिया की दूसरा सबसे ऊंची आप्टिकल टेलीस्कोप लगाई गई है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि जब देश चंद्रयान-3 और आदित्य-एल1 सौर मिशन की सफलता का जश्न मना रहा है तब ऐसे में दुनिया में अपनी तरह का यह 15वां या 16वां डार्क स्काई रिजर्व सेंचुरी सबको आकर्षित करेगी।

    उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोगों ने वर्ष 1949 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से केंद्र शासित प्रदेश मांगा था। उनकी इस मांग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। जितेंद्र सिंह ने जीआइ टैग हासिल करने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यह प्रदर्शनी के आयोजकों को बधाई दी।

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: भारतीयों की मौजूदगी वाले इजरायली टैंकर पर हमला, हाउती विद्रोहियों पर गहराया शक

    ह प्रदर्शनी दिल्ली स्थित आल इंडिया फाइन आर्ट क्राफ्ट सोसायटी की फोटो गैलरी में लगाई गई है। इसमें लद्दाख का पशमीना, लकड़ी से बने उत्पाद, रक्तसे कारपो प्रजाति खुबानी, लद्दाखी फल सीबकथार्न व उनके फोटो प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी के शुभारंभ मौके पर लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन भी मौजूद थे।