Ladakh: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी लद्दाख की निगाहें, जामयांग के मंत्री बनाने की उम्मीदें लगी
Union Territory Ladakh मोदी सरकार ने पहले लद्दाख को जम्मू-कश्मीर का तीसरा संभाग बनाकर व उसके बाद लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर लोगों की ख्वाहिशें पूरी की है। अब इस केंद्र शासित प्रदेश को मोदी सरकार में प्रतिनिधित्व देने की मांग है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे लद्दाख को मोदी सरकार में प्रतिनिधित्व देने की उम्मीदें लगाने वाले नए केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की निगाहें मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हैं। अब मोदी सरकार से उम्मीद है कि लद्दाख के बेहतर भविष्य के लिए सांसद जामयांग सेरिंग नाम्गयाल को मंत्री बनाया जाए।
बुधवार को संभव मंत्रिमंडल विस्तार में जामयांग को मंत्री बनाने को लेकर लद्दाख में अटकलों का दौर तेज है। जामयांग ने लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद क्षेत्र से कश्मीर केंद्रित दलों के भेदभाव को संसद में उजागर कर अपने फायरब्रांड नेता होने का सबूत दे दिया था।
अब खासे आसार है कि युवा सांसद को मंत्रिमंडल में शामिल कर लद्दाख के लोगों की इस उम्मीद को पूरा किया जा सकता है। मोदी सरकार ने पहले लद्दाख को जम्मू कश्मीर का तीसरा संभाग बनाकर व उसके बाद लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर लोगों की ख्वाहिशें पूरी की है।
अब इस केंद्र शासित प्रदेश को मोदी सरकार में प्रतिनिधित्व देने की मांग है। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डा जितेन्द्र सिंह मोदी मंत्रिमंडल में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हैं।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने जागरण को बताया कि जामयांग को मंत्री बनाने पर गंभीरता से विचार हुआ है। ऐसे में मोदी मंत्रिमंडल में जामयांग काे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है।
उन्होंने बताया कि यह मांग लद्दाख के कई प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में भी उजागर कर चुके हैं। यह समय की मांग भी है कि लद्दाख में विकास को और तेजी देने व लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए क्षेत्र से मंत्री बनाया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।